जयपुर

राजस्थान: सीपी जोशी को झटका, विवादित बयान पर मिला नोटिस

Special Coverage News
24 Nov 2018 12:16 PM IST
राजस्थान: सीपी जोशी को झटका, विवादित बयान पर मिला नोटिस
x

राजस्थान में चुनावी संग्राम चरम पर है. हर दिन सियासत के रंग बदल रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे के खिलाफ जुबानी जंग छेड़े हुए हैं. लेकिन इस जुबानी जंग में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. हाल ही में नाथद्वारा इलाके के सेमा गांव में डॉ. जोशी द्वारा दिए गए विवादित बयान के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी आंनद कुमार के निर्देश पर नाथद्वारा रिटर्निंग अधिकारी ने डॉ. सीपी जोशी को नोटिस जारी कर 25 नवंबर तक मामले में स्पष्टीकरण मांगा है.

डॉ. जोशी का जवाब आने के बाद निर्वाचन अधिकारी यह तय करेंगे कि उनका यह बयान किस भावना से दिया गया है और क्या ये आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन है या नहीं‌? उसके बाद अगर राज्य निर्वाचन विभाग को लगता है कि डॉ. सीपी जोशी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है तो उनके खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी मुकदमा दर्ज करा सकते हैं.


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. सीपी जोशी ने बुधवार को नाथद्वारा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उमा भारती की जाति के ऊपर सवाल उठाए थे. सीपी जोशी ने कथित तौर पर कहा कि बीजेपी कांग्रेस को मुस्लिमों की पार्टी बताती है. यह लोग कौन हैं सर्टिफिकेट देने वाले. पीएम मोदी और उमा भारती की क्या जाति है. इस बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में सियासी बयानबाजी का दौर तेज हो गया.


कांग्रेस कर चुकी है पहले ही किनारा

वहीं, कांग्रेस पहले ही डॉ. जोशी के बयान से किनारा कर चुकी है. बयान के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर जोशी के बयान को पार्टी के सिद्धांतों के विपरीत बताते हुए उनसे इस मामले में खेद व्यक्त करने के लिए कहा था. उसके तत्काल बाद डॉ. जोशी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर बयान पर माफी भी मांग ली थी.

Next Story