
Rajasthan Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव में BJP विधायक शोभा रानी ने की क्रॉस वोटिंग, वोट खारिज

Rajasthan Rajya Sabha Election 2022: राजस्थान की चार राज्यसभा सीटों के लिए चल रही वोटिंग के बीच भाजपा के दो विधायकों के वोट खारिज होने की बात सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, भाजपा विधायक शोभा रानी का वोट खारिज हो गया है. वहीं कैलाश मीणा के वोट पर विवाद बना हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह ने क्रॉस वोटिंग करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवारी को वोट दे दिया. राजस्थान के धौलपुर से विधायक शोभा रानी काफी वक्त से भाजपा से अलग-थलग देखी जा रही थीं.
दूसरी ओर गढ़ी विधानसभा से विधायक कैलाश मीणा पर आरोप है कि उन्होंने अपना वोट पार्टी एजेंट की जगह पर किसी और को दिखाया. कांग्रेस ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है. हालांकि कैलाश के वोट के अवैध होने की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है. आपको बता दें कि दोनों ही विधायक वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं. ऐसे में इसे पार्टी के अंदर जारी अंतर्कलह से भी जोड़कर देखा जा रहा है.