
Archived
रोको पद्मावत वरना देश जला उठेगा - लोकेंद्र सिंह करणी सेना
शिव कुमार मिश्र
24 Jan 2018 8:20 PM IST

x
Mann ki jwala hai mat tatolo, jauhar ki jwala bahut kuch jala degi. Roko Padmavati ruk gayi, #Padmaavat ko bhi roko, Jal jaayega desh. Mat karo yeh paap.: Lokendra Singh Kalvi, Rajput Karni Sena
करणी सेना के लोकेंद्र सिंह कल्वी ने कहा कि जिस तरह पद्मावती रोकी उसी तरह पद्मावत भी रोक दो अन्यथा देश जल उठेगा. यह पाप मत करो तो ज्यादा ठीक रहेगा वरना अनर्थ हो जाएगा.
लोकेंद्र सिंह कल्वी ने कहा कि मन की ज्वाला को मत टटोलो उसे शांत रहने दो. जौहर की ज्वाला मत जलाओ सब कुछ भस्म कर देगी. पद्मावती को रोका रुक गई उसी तरह पद्मावत भी रोको. नहीं रुकी तो देश जल उठेगा और यह महापाप हो जायेगा. इस पाप कप होने से रोक दो.
लोकेंद्र सिंह कल्वी ने कहा कि जो हो रहा है वो बहुत ही ज्यादा दुखद है. अब मन की ज्वाला भडक चुकी है इसको अब में भी नहीं रोक सकता हूँ. लेकिन अब मन की ज्वाला को सडकों पर भी धधकने से अब कोई भी नहीं रोक पायेगा. इसके परिणाम बहुत ही ज्यादा दुखित होंगे.
Next Story