
500 रुपये का सिलेंडर मिलना हुआ शुरू, पंजीकरण कराएं

जयपुर : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान के निवासियों को अब 500 रुपये का सिलेंडर मिलने लगा है। आप पंजीकरण कराएं और सिलेंडर कराएं।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा हमने तय किया है कि राजस्थान में 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। मैं चाहूंगा कि राजस्थान में आज हमने जो महंगाई राहत शिविर का उद्घाटन किया है उसमें लोग पंजीकरण करवाए। हम लोगों को 10 गारंटी कार्ड दे रहे हैं। आप पंजीकरण करवाइए, जो योग्य होगा उसे 10 योजनाओं का लाभ मिलेगा।
फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट राजस्थान की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक एक लाभार्थी को एक साल में केवल 12 ही सिलेंडरों पर सब्सिडी मिलेगी। यानी हर महीने केवल एक सिलेंडर ही 500 रुपए में मिलेगा। सिलेंडर बुकिंग और डिलीवरी के बाद जो रसीद गैस एजेंसी से मिलेगी। उसको उपभोक्ता को फूड डिपार्टमेंट की ओर से जारी पोर्टल पर अपलोड करना होगा। तभी सब्सिडी के पैसे लाभार्थी के जनआधार से लिंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
राजस्थान में बीपीएल और उज्ज्वला योजना में शामिल परिवारों को गहलोत सरकार 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देगी। इसके लिए सरकार इन परिवारों के खाते में सब्सिडी भेजेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है। ये सब्सिडी बीपीएल कनेक्शन धारकों को 610 रुपए, जबकि उज्ज्वला कनेक्शन वालों को 410 रुपए मिलेंगे।
इस योजना के तहत कैश सब्सिडी का फायदा लेने के लिए कनेक्शन धारकों को अपना बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा। अगर बैंक खाता जन आधार कार्ड से लिंक नहीं होगा तो सब्सिडी नहीं आएगी। राज्य सरकार 500 रुपए में सिलेंडर केवल राज्य के मूल निवासियों को ही उपलब्ध करवा रही है। हालांकि इस प्रक्रिया को शुरू होने में अभी थोड़ा समय लग सकता है। राज्य सरकार को अभी केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय से बीपीएल और उज्ज्वला कनेक्शन धारकों की सूची (नाम और कनेक्शन नंबर समेत) नहीं मिली है। ऐसे में अब राज्य सरकार गैस एजेंसियों के जरिए ये डेटा तैयार करवाने की तैयारी कर रही है।
बीपीएल और उज्जवला कनेक्शन धारकों को घर पर सिलेंडर देने वाले एजेंट या सप्लायर को पूरे पैसे (वर्तमान दर 1106.50 रुपए) देने पड़ेंगे। जब सिलेंडर डिलीवरी हो जाएगा। सिलेंडर रीफिल की रसीद पोर्टल पर अपलोड करने के बाद ही बीपीएल कनेक्शन धारकों के 610 रुपए, जबकि उज्ज्वला कनेक्शन धारकों के बैंक खाते में 410 रुपए सब्सिडी की सब्सिडी आएगी। राजस्थान में तीनों गैस कंपनियों (आईओसीएल, बीपीसीएल, एचपीसीएल) के 1 करोड़ 75 लाख 48 हजार से ज्यादा कनेक्शन है। इनमें से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 69 लाख 20 हजार से ज्यादा कनेक्शन हैं। इसके अलावा 3 लाख 80 हजार बीपीएल परिवार हैं, जिनके पास गैस कनेक्शन है।