जयपुर

राजस्थान में सचिन पायलट के इस निर्णय से बढ़ी राजस्थान में बैचेनी!

Special Coverage News
14 Dec 2018 8:35 AM IST
राजस्थान में सचिन पायलट के इस निर्णय से बढ़ी राजस्थान में बैचेनी!
x

कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के दावेदारों अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ कई बैठकें कीं, लेकिन उनके बीच कोई सहमति नहीं बन पायी. पायलट ने इस शीर्ष पद के लिए दावा किया. राहुल गांधी के आवास के बाहर पायलट के समर्थकों ने उनके समर्थन में नारे भी लगाए. कांग्रेस के राजस्थान में आज निर्णय लेगी. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सचिन पायलट अड़े.

सचिन पायलट के राजस्थान के सीएम बनने के लिए अड़ गये है. यह जानकारी उनके सूत्रों से मिली है. उनके इस तरह अड़ जाने से कांग्रेस के सामने विषम परिस्तिथि बना दी है. इससे आज भी निर्णय में कहीं देर न हो.


सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के नये मुख्यमंत्री पर फैसला करने के लिए कल प्रदेश के पार्टी नेताओं से चर्चा की. लेकिन दावेदारों से और चर्चा करने के लिए फैसला आज तक के लिए टाल दिया.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 11 दिसंबर को मतों की गिनती हुई थी. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 15 सालों बाद कांग्रेस, बीजेपी को हराकर सत्ता में लौटी है. वहीं उसे राजस्थान में पांच साल बाद सत्ता मिली है.

Next Story