

हिमा अग्रवाल
जयपुर रवीन्द्र मंच के मुख्य सभागार में सोमवार को इमाम रब्बानी ग्रुप ऑफ स्कूल्स का एनुअल फंक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसकी शुरुआत इमाम रब्बानी पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट हिफजुर्रहीम ने कुरआन की तिलावत के साथ की।
इसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों ने वेलकम सांग सुनाकर लोगों का दिल जीत लिया। अगली कड़ी में स्कूल के हेड मोहम्मद शोएब ने ग्रुप के सभी स्कूलों की एक्टिविटीज पर रोशनी डाली। इस मौके पर बच्चों की ओर से एक नाटक खेला गया जिसमें उन्होंने सेव वाटर का मैसेज दिया। स्टूडेंट्स की ओर से एक के बाद एक कई कल्चर परफॉर्मेंस दी गईं। जिसकी दर्शकों ने तालियां बजाकर सराहना की।
इस बीच ग्रुप के चेयरमेन फजलुर्रहीम मुजददिदी और समरा सुल्ताना ने ग्रुप से जुड़े स्कूलों की तरक्की के बारे में बताते हुए लड़कियों की एजुकेशन पर जोर देने की बात कही। पिछले साल अच्छे नम्बर हासिल करने वाले बच्चों को मोमेंटो दिए गए। प्रोग्राम में आईएएस अशफाक हुसैन चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्थित हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चों के पेरेंट्स ने प्रोग्राम में शिरकत की।