Archived

मुख्यमंत्री जी देखो इधर दरगाह आमानीशाह के मुस्लिम किरायेदारो पर टूटा पुलिसिया कहर!

मो हफीज
26 Oct 2017 4:25 PM IST
मुख्यमंत्री जी देखो इधर दरगाह आमानीशाह के मुस्लिम किरायेदारो पर टूटा पुलिसिया कहर!
x
राजस्थान में भाजपा सरकार की मुखिया वसुंधरा राजे सिंधिया है जो सिंधिया राजघराने से सम्बन्ध रखती है I सिंधिया राजघराने की धार्मिक सौहार्द की शानदार परम्परा रही हैI इस राज्य में तीज गणगौर के जैसे ही शाही लवाजमे के साथ मुहर्रम का भी त्यौहार मनाया जाता थाI समकालीन कांग्रेसी नेताओ से कही ज्यादा राज्य की मुख्यमंत्री धर्म निरपेक्ष मानी जाती हैI मगर उनके ही शासन में राज्य की राजधानी जयपुर में महान सूफी संत दाता अमानिशाह की दरगाह के किरायेदारों पर दिनांक 01.08.2017 को दिन दहाड़े पुलिसियाई कहर टूट पड़ाI दरगाह की जमीन पर 20 वर्षो से बैठे पुराने किरायेदारो को जयपुर शहर जिला उत्तर के नपुसंक पुलिसियाई जोहर ने वर्दी और डंडे के भय से बेदखल कर दियाI किरायेदारो का करोडो रुपयों का मार्बल, ग्रेनाईट, नकदी लूट ली गईI

मजेदार बात है की पुलिस की इस संगठित लूट को दिन दहाड़े अंजाम देने वाला कोई और नही भाजपा का हुकमी गुलाम और मुस्लिम समाज से घर वापसी करने वाला नमक हराम अबुबकर नकवी वक्फ बोर्ड अध्यक्ष थाI पिछले कई महीनो से वक्फ बोर्ड में नकवी, युसूफ कलाल, शौकत कसाई और लतीफ़ आरको की लूट का गिरोह चल रहा हैI अब तक ये हरामी करोडो रुपयों की वक्फ जमीने बेचने के साथ वहां बैठे मुस्लिम किरायेदारो से करोडो की अवैध वसूली कर चुके हैI

राजधानी में जयपुर पुलिस के वर्दीधारी गुण्डे हरजीलाल थाना भट्टा बस्ती अधिकारी के साथ इस लूट में जयपुर उत्तर पुलिस के अनेक अधिकारी शामिल हो गयेI जाकिर नायक के एक साथी वहाबी आतंकी लतीफ़ आरको ने पुलिस के चोर अधिकारी हरजी लाल को 10 लाख रूपये देकर पुलिस का ईमान खरीद लियाI मौके पर निजी जेसीबी मशीनो के साथ भारी क्रेनो की मदद से किरायेदारो का मार्बल, ग्रेनाईट व उनके कार्यालयों को तोड़ डाला गयाI कार्यालयों में रखी मार्बल व्यवसायीयों की लाखो की नगदी लूट ली गईI दिन दहाड़े हुई इस लूट में पुलिस के शास्त्री नगर वृत्त के एसीपी जग मोहन शर्मा के साथ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश मील भी शामिल थेI

देश में शासन किसी भी पार्टी का आजाये पर भृष्ट तंत्र के सामने आज भी आम आदमी मजबूर बेबस बना हुआ हैI वैसे सम्पूर्ण उत्तर पुलिस जिले में लूटेरे भृष्ट अधिकारी लगे हुए है जो रोज मुस्लिम स्थानीय गुंडों से मिलकर जुआ, सट्टा, वैश्यावृती, अवैध शराब बिकवाकर अपने घर भरते हैI हाल ही में विद्याधर नगर थाने के चिरंजी लाल सिंघम द्वारा दीपावली पर पटाखे विक्रेताओ से हजारो रुपयें के पटाखे मुफ्त में पुलिस डंडे के बल पर लियेI दुकानदारों द्वारा पैसे मांगने पर सिंघम थानेदार चिरंजी लाल ने दुकानदारों के पिछवाड़े पर पुलिस के पट्टे बरसा दिएI

पीडितो ने जयपुर पुलिस आयुक्त को इस सम्बन्ध में शिकायत की है पर शिकायत पर कार्यवाही होना मुश्किल हैI थाना भट्टा बस्ती में जब से वर्दीवाला गुंडा हरजीलाल लगा है तब से संगठित अपराधो की बाढ़ आ गई हैI यह पुलिसीया गुण्डा राजस्थान उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशो की धज्जिया उडाकर क्षेत्र में मेवात के दुर्दांत अपराधी कसाइयों से मिलकर अवैध बुचाडखाने चलवा रहां हैI प्रतिमाह मेवाती कसाईयों से दो लाख रूपये की वसूली यह पुलिसिया करता हैI ऐसा नही है कि पुलिस डी.सी.पी. तक इसकी शिकायते नही जाती हों, प्रत्येक शिकायतकर्ता को धमकाना झूठे मुकदमो में उलझाना इस वर्दीधारी गुंडे हरजीलाल की अदा बन गई हैI पूरे थाना क्षेत्र में भय और खोफ का वातावरण बन रहा है I यदि कोई मुस्लिम इनके विरुद्ध कोर्ट कचहरी में जाता है तो फिर उसकी खेर नही हैI

ग्राम किशन बाग़ में सरकारी जमीन बेचकर अब तक वर्दीधारी गुंडे हरजी ने लाखों करोडो रूपये कमा लिएI जबकि किशन बाग़ की अमानीशाह नाले की भूमि पर न्यायधिपति एम. एन. भंडारी की कोर्ट का स्पष्ट रूप से निर्माण पर स्टे आदेश जारी हैI दरगाह अमानीशाह में बैठने वाले जमील भोपे की छेड़छाड़ अश्लील हरकतों पर बेईमान हरजीलाल कुछ नही करता है I उससे पैसे खाकर अपने परिवार के पेट में हराम का माल यह गुण्डा भर रहा हैI भोपों के खिलाफ पुलिस मुख्यालय से सख्त कार्यवाही करने के आदेश पारित होने के बाद भी भट्टा बस्ती थाने में जमील के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होती हैI

किरायेदारो की रिट याचिका पर न्यायमूर्ति एम.एन. भंडारी की कोर्ट ने वक्फ बोर्ड और पुलिस को 'कारण बताओ' नोटिस जारी कर दिया हैI न्यायालय एसी. जे. एम. 8 द्वारा रिपोर्ट मांगने पर बेईमानी से हरजी लाल ने जमील से मिलकर झूठी रिपोर्ट न्यायालय में पेश की हैI इस झूठी रिपोर्ट को न्याय मूर्ति महेंद्र माहेश्वरी की कोर्ट ने रद्द करके वर्दी वाले गुंडे हरजी की जांच करने के निर्देश एसी. जे. एम. 8 कोर्ट को दिए हैI न्यायिक कार्यवाही करने के कारण वर्दीवाला गुण्डा हरजीलाल अब जमील भोपें के कहने पर झूठे मुक़दमे बनाकर न्यायिक कार्यवाही रोकने के लिए दबाव बना रहा हैI भट्टा बस्ती थाने में हाल ही में एक लाख रूपये जमील भोपे के बेटे रफीक ने दिए है इस कारण किरायेदारों और अनीस के विरुद्ध झूठे मुक़दमे दर्ज किये गये हैI भट्टा बस्ती थाने में दर्ज दरगाह के मुतवल्ली अनीस के विरुद्ध दर्ज झूठे मुक़दमे में हाई कोर्ट द्वारा पुलिस अग्रें कार्यवाही पर स्टे करके जांच अधिकारी ईमरत सिंह को हाई कोर्ट में तलब किया गया हैI एक झूठी ऍफ़ आई आर में भोपे जमील के नौकर ने चार आदमियों के द्वारा मारपीट करने की बात लिखी है जबकि उसके शरीर पर एक भी चोट नही है और ना ही पीड़ित अकील की मेडिकल जांच करवाई गई है I इससे प्रतीत होता है कि भट्टा बस्ती पुलिस झूठे मुक़दमे दर्ज करने की आदी है, इस मुक़दमे की ऍफ़ आई आर 229/17 को हाई कोर्ट में चुनोती दी गई हैI

जयपुर शहर जिला उत्तर में अधिकाँश पुलिस अधिकारी भृष्ट लगे है I इन भृष्टो के कारण ही जयपुर शहर को हाल ही में कर्फ्यू तक झेलना पड़ा हैI मुस्लिम समुदाय को उत्तर जिले के थानों में भाजपा का शासन होने के नाम पर इन दिनों खूब धमका कर लुटा जा रहा है I शिकायत करने पर ऊपर बैठे बेईमान नीचे वाले कमाऊ पूतो को संरक्षण प्रदान करते है, क्योकि पुलिस में कमाने वाले लुटेरे थानेदार सबका घर भरते हैI

इस समाचार पत्र के माध्यम से हम प्रदेश की मुख्यमंत्री से मांग करते है कि जयपुर शहर उत्तर जिला पुलिस के बेईमानो के द्वारा डंडे के बल पर पैसे खाकर भगाए गये किरायेदारों के प्रकरण की जांच कराके बेईमान हरजीलाल का काला मुंह करने के साथ इसके द्वारा दर्ज झूठे मुकदमो की निष्पक्ष जांच करने के आदेश करेंI प्रदेश की मुख्यमंत्री जनहित में जनता के संरक्षण के लिए न्यायोचित आदेश करें ताकि न्याय के लिए आपकी और देखने वाले गरीब पुलिसियाई कहर से बच सकेंI

Next Story