Archived

राजस्थान पुलिस के नए DGP बने ओमप्रकाश गल्होत्रा, पदभार संभाला

राजस्थान पुलिस के नए DGP बने ओमप्रकाश गल्होत्रा, पदभार संभाला
x
राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से आईपीएस अजीत सिंह के रिटायर होने के बाद ओमप्रकाश गल्होत्रा को राज्य का पुलिस प्रमुख बनाया गया है. महानिदेशक (डीजीपी) गल्होत्रा ने गुरुवार को पदभार संभाल लिया.
हरियाणा निवासी 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी ओमप्रकाश गल्होत्रा ने 1987 में कोटा शहर में बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक अपनी सेवा शुरू की थी. वर्ष 1990 में पुलिस अधीक्षक धौलपुर के रूप में प्रथम पोस्टिंग हुई. गल्होत्रा अब तक चित्तौड़गढ़, जोधपुर, भरतपुर एवं सीबीआई (नई दिल्ली) में भी पुलिस अधीक्षक रहे हैं. वर्ष 2000 में उप महानिरीक्षक पुलिस के पद पर पदोन्नत होकर सीबीआई में नियुक्त हुए.
गल्होत्रा स्पेशल क्राइम एंड इकोनोमिक्स ऑफेंस, जयपुर में भी डीआईजी पुलिस के पद पर रहे हैं. 2004 में महानिरीक्षक पुलिस के पद पर पदोन्नत होकर जयपुर रेंज द्वितीय रहे. IGP के रूप में जयपुर रेंज प्रथम, रेलवे में भी कार्य किया है. 2008 में जॉइंट डायरेक्टर, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स, नई दिल्ली में भी गल्होत्रा ने सेवाएं दी हैं.
2016 में गल्होत्रा को अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस के पद पर पदोन्नत कर निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी के पद पर लगाया गया. इसके बाद राजस्थान आर्म्ड बटालियन में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस के पद पर कार्यरत रहे. साल 2001 में पुलिस एवं वर्ष 2009 में राष्ट्रपति पुलिस मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया.
Next Story