Archived

राजस्थान के थाना शाहपुरा एसएचओ वीरेंद्र सिंह ने किया सुसाइड

राजस्थान के थाना शाहपुरा एसएचओ वीरेंद्र सिंह ने किया सुसाइड
x


शाहपुरा(जयपुर)- शाहपुरा थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने सुसाइड किया. उन्होंने खुद को पिस्टल से गोली मार कर सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने की सूचना मिलाने के बाद उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. फिलहाल करान अज्ञात बताया जा रहा है. जयपुर ग्रामीण एसपी डॉ. रामेश्वर सिंह मौके पर पहुँच रहे है.

निम्स अस्पताल की मोर्चरी में शव ले जाया जाएगा. वीरेंद्र सिंह के शव को डी फ्रीज में रखवाया गया. पोस्टमार्टम सुबह मेडिकल बोर्ड से करवाया जाएगा. एफएसएल की टीम घटनास्थल पर मौजूद, टीम घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही.


मामला जयपुर के समीप शाहपुरा का जहां के थाने में एसएचओ वीरेन्द्र सिंह ने पुलिस थाने के पीछे ही बने क्वाटर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बारे में जानकारी मिलने के साथ ही जयपुर ग्रामीण एसपी रामेश्वर सिंह तरुंत मौके पर पहुंच गए हैं. आत्महत्या के कारणों के बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है और फिलहाल इस बारे में जांच पड़ताल की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, जयपुर के समीप दिल्ली रोड पर स्थित शाहपुरा पुलिस थाने में तैनात एसएचओ वीरेन्द्र सिंह ने आज देर शाम पुलिस थाने के पीछे बने सरकारी क्वाटर में खुद को सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है और न ही मौके पर कोई सुसाइड नोट अभी तक नहीं पाया गया है.


जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक रामेश्वर सिंह मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है. वीरेंद्र सिंह के बड़े भाई भी राजस्थान पुलिस में अपर पुलिस अधीक्षक के पद से अभी जल्द ही रिटायर हुए है.

Next Story