Archived

आधी रात के सन्नाटे के मौन को चुनोती देता, भाजपा मंत्री का प्रेम रोग !

मो हफीज
4 April 2018 11:22 AM IST
आधी रात के सन्नाटे के मौन को चुनोती देता, भाजपा मंत्री का प्रेम रोग !
x
सांकेतिक तस्वीर
हर रात की एक नई कहानी होती है जिसके नायक या खलनायक के रूप में भाजपा सरकार के भृष्ट अय्याश आवारा मंत्री का नाम आता है I

प्रेम में कोई कृष्ण की मीरा हो गयी तो कोई रसखान बनकर कृष्णा की भक्ति में कवी हो गयाI इश्क शमा की आग में परवाना बनकर जलने का नाम है तो कही इश्क मजनू के खून से निकलने वाली लेला के विरह की वेदना का नाम हैI इश्क मासूक है इश्क हरजाई है इश्क एक राज है तो इश्क बेवफाई का दुसरा नाम हैI इश्क अंजाम की परवाह नही करता तो कही पर इश्क एक तरफ़ा प्यार बनकर नासूर बन जाता हैI इश्क आशिक के दिल की आग है तो कही इश्क माशूक के प्यार में बदनामी का गहरा दाग हैI


इश्क हकीकत में भगवान है जो कण कण में विद्यमान है तो निरंजन निराकार भी हैI इश्क मस्जिद की अजान भी है तो कही मंदिर से निकली भजन की झंकार भी हैI इश्क बारिश में बरसने वाली ईश्वर के प्रेम की फुहार है तो कही बादलो की टकराहट में इश्वर के गजब की ललकार हैI इश्क सच्चा हो तो पत्थर में भगवान दिखाई देता है तो कही इश्क स्वयं ही तलवार की धार है I इश्क माँ का प्यार है तो कही इश्क बाप की आँखों से उमड़ा बच्चो का दुलार है I इश्क संतान है तो कही इश्क जिस्मो के मिलन की आग है I इश्क योवन की प्यास है तो कही आत्मा में लगी प्रेम की आग है, जो जवानी के जोश में बूढ़े माँ बाप को पहचानने से मना कर देती है I इश्क बुरा अंजाम भी है तो कही इश्क दो दिलो के मिलन से मिली नो निहाल ख़ुशी का नाम है I इश्क बाप बेटे का प्यार, माँ का दुलार, भाई के हाथ में बंधी बहनों की ख़ुशीयों का संसार है तो कही ये किसी के शरीर को जबरन लूटने की वासना बना तो किसी के लिए जिस्म बेचने का व्यापार है I इश्क मन मंदिर में बैठी अपने देवता की पूजा का नाम है, तो कही मस्जिद में बैठने वाले नमाजी का ध्यान है I इश्क अजब-गजब है तो कही भोले का भोलापन है, तो कही रूप श्रृंगार है I इश्क दुनिया चलाने के लिए कही रुपये, सोना चांदी का अम्बार है I तो कही इश्क संसार से विरक्ति लेने वाला शमशान है I


पागल चाहत में कही इश्क समाज में बदनामी का कारण बनकर मौत का दूसरा नाम है तो कही रूप सज्जा के लिए विदेशो में सर्जरी कराने का यह काम है I इश्क संसार है, मोक्ष है, स्वर्ग की अप्सरा मेनका के नृत्य का भी यह आभास है I जितने रूप भेद परमात्मा के इस दुनिया में देखे है उतने ही रूप प्यार के इस दुनिया में मौजूद है I इश्क त्याग बलिदान है तो कही मातृ भूमि पर प्राण न्योछावर करने का आह्वान है I शहीद अशफाक उल्लाह खान ने थोड़ी सी खाके वतन की मिटटी कफ़न में रखने की इच्छा जताकर कहा था कि यदि धरती पर सो बार जन्म लेना संभव हो तो हर बार मातृ भूमि पर जान न्योछावर करने की मेरी इच्छा होगी I इश्क किसी खानदान के लिए संसार है तो कही ये किसी सत्ता के नशे में मद मस्त नेता के लिए व्यभिचार से किया मन बहलाने का सुनहरा पल है, जिसे पाने के लिए राज्य शक्ति का प्रदर्शन करने से भी बेईमान नेता कहा चूकता है I


नारी सम्मान, कुल का आदर, बड़े बूढ़े बुजुर्गो के लिए जीवन मरण का सवाल, पंचायत जाती का गौरव ना जाने कितना कुछ दुनिया ने इश्क प्रेम से जोड़ रखा है I इश्क अंत से अनंत हरी कथा में आकर परमात्मा के प्रेम में डूबने का दुसरा नाम है I प्यार करने वाले अपने अंजाम से बेखबर होते है, तभी तो एक शमा पर लाखो परवाने मचलते है I रात भर जलने वाली शमा के प्यार में परवाने कितने ही अंजाम से बेखबर होकर मर जाते है I हर नयी रात को फिर परवाने शमा के इश्क में मरने के लिए चलते आते है I एक रात के चार पहर जिसमे 12 घंटे होते है I दुसरे पहर के सन्नाटे के मोन में रात को निशाचर बने भूत प्रेत अपनी लीला के लिए निकल पड़ते है I रात का मोन किसी योगी के लिए रात के सन्नाटे में एकाग्रचित मन से परमात्मा की भक्ति का साधन बन जाता है, तो कही यही रात का मोन सन्नाटा भाजपा सरकार के व्यभिचारी मंत्री के लिए किसी अनीता, पारो, शबनम के मखमली शरीर पर हाथ मलने के लिए उसे सत्ता के गलियारे से शास्त्री नगर, नंदपुरी, बनीपार्क, सोडाला में ले आता है I कहते है सत्ता व्यक्ति को भृष्ट निरंकुश बना देती है I जब आँखों में दौलत और हुकूमत का नशा अपने पूर्ण वेग से चलता है तो स्वर्ग के समान इंद्र की सभा में अरुण-वरुण, यम जैसे देवताओ का मेनका नाच गान का नजारा धरती पर भी भृष्ट मंत्री को होने लगता है I शास्त्रों के अनुसार पर स्त्री से छल पूर्वक व्यभिचार करने के कारण एक मुनि के श्राप से भगवान इंद्र का भी राजपाट चला गया था I विधान सभा चुनावो में अपने नेता की क्या पहचान, साफ़ छवि और कमल निशान का नारा लगाने वाले भृष्ट मंत्री का चाल, चरित्र, चेहरा सभी सत्ता के प्रभाव से भृष्ट और कुरूप हो गये है I


सिविल लाइन्स में भाजपा के भद्र कुलीन मंत्री के इश्क के खूब चर्चे है I माथे पर धर्म ध्वज के रूप में तिलक लगाना और समाज कल्याण महकमे में मूक बधिर लड़कियों, बालको को नंगा बिना कपडे आधे भूखे पेट सुलाना, घोटाले करने का हुनर कोई राज्य के समाज कल्याण मंत्री से सीख सकता है I जी-न्यूज पर बिना कपडे पहने अर्द्धनग्न हालत में खबरों में मूक बधिर अनाथ बालिकाओ की तस्वीरे खबरों के रूप में चलने पर यदि मूक बधिर लड़कियां कुछ बोलती तो यही कहती हम बदनाम हुए तो भृष्ट पण्डित मंत्री के लिए I धर्म पुरुष भाजपा के कलियुगी रामभक्तो के लिए शास्त्रों में लिखित यह श्लोक अब कोई मायने नही रखता है कि जहाँ नारी का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते है I


अब तो भाजपा का यह मंत्री निशाचर बनकर रात के सन्नाटे के मोन को अपने प्रेम रोग से नित्य प्रति चुनोती देने में लगा है I सम्पूर्ण सिविल लाइन्स के बनीपार्क, नंदपुरी, सोडाला, शास्त्री नगर में इंद्र के दरबार में नाचने वाली मेनका उर्वर्शी अप्सराओं के रूप योवन की मोहक अदाओ के जलवो को लूटने और उन्हें अपनी बाहो के मोहक जाल में फांसने के लिए भाजपा का यह पोंगा पण्डितचर्चा में है I किसी घर में ससुर सास के लिए तो कही किसी मेनका के पति को सत्ता का सोमरस पिलाकर उसे मदहोश करके गहरी नींद में सुलाने के लिए स्वयं मंत्री जी सत्ता का नशा अपनी गाडी में लाते है I देर रात किसी कलि को फूल बनाकर उसके रुप योवन से लदे फंदे शरीर की खुशबु को भंवरा बनकर लूटने का खेल सिविल लाइन्स विधान सभा में सरकारी उपक्रम के रूप में जारी है I हर रात की एक नई कहानी होती है जिसके नायक या खलनायक के रूप में भाजपा सरकार के भृष्ट अय्याश आवारा मंत्री का नाम आता है I


यहाँ गौरतलब होगा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्र पति बिल क्लिंटन ने एक बार व्यभिचार से पैदा होने वाले बच्चो की बढती तादाद के कारण कहा था कि 21वी शताब्दी के अन्दर अमेरिका की आबादी का बड़ा भाग हरामजादो का होगा जिनको अपने बाप के बारे में पता ही नहीं होगा I देश में धर्म, मर्यादा, गाय माता की बात करने वाले भाजपाइयों के आदर्श आज शायद भगवान राम से ज्यादा विदेशी गोरे अंग्रेज व उनकी संस्कृति है तभी तो भाजपा के भृष्ट मंत्री बिन फेरे हम तेरे हरामजादे बच्चे का बाप बन रहे है I लोगो के घर परिवार में लड़ाई झगडा के साथ मुक़दमे बाजी बढ़ रही है I बलात्कारी हत्यारे जय राम दास बाबा के रूप योवन के सागर में गोते लगाने के चर्चो के लम्बे समय बाद जयपुर में एक व्यभिचारी मंत्री के इश्क के चर्चे सुने जा रहे है I शायद बदनाम होने से ही भाजपाइयों का नाम होता है इस कारण एक भृष्ट मंत्री का प्रेम रोग सरकार और पार्टी के लिए उपयोगी बनकर प्रचार पा रहा है I

लेखक मो हफीज

Next Story