Archived

...तो इसीलिए जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे यूके सेना की बटालियन

Vikas Kumar
29 Nov 2017 6:56 PM IST
...तो इसीलिए जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे यूके सेना की बटालियन
x

जयपुर : यूके सेना की 100 जवानों की एक टुकड़ी बुधवार को जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची। ये सैनिक यहां से बीकानेर के लिए रवाना हो गए जहां भारतीय सेना के साथ होने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास में शामिल होंगे। यह युद्धाभ्यास एक दिसंबर से बीकानेर में शुरू होगा।

दोनों देशों की सेनाएं 1 से 14 दिसंबर तक राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास करेगी। इस युद्धाभ्यास को 'अजेय वॉरियर 2017' नाम दिया गया है। आव्रजन की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद यह दल युद्धाभ्यास स्थल के लिए रवाना हो गया।

इस बारे में भारतीय सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि, 'यह दोनों देशों की सेनाओं के बीच तीसरा युद्धाभ्यास होगा। 14 दिन तक चलने वाला अभ्यास कई चरणों में पूरा करने का हमने लक्ष्य रखा है।'

उन्होंने आगे कहा कि, 'इस अभ्यास से फील्ड कमांडर और टुकड़ियों को युद्ध रणनीतियों की बारीकियों को जानने का मौका मिलेगा। साथ ही दोनों सेनाएं एक दूसरे के सैन्य कौशल हो भी समझ सकेंगी।'

बता दें कि इस युद्धाभ्यास में भारतीय सेना की ओर से राजपुताना रायफल्स की 20 वीं बटालियन और रॉयल ब्रिटिश आर्मी की रॉयल एंग्लिकन रेजिमेंट हिस्सा ले रही हैं। इस दल के स्वागत के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर भारतीय सेना के अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

Next Story