
उपदेश राणा जयपुर में गिरफ्तार भेजे जेल, अमित जानी का ऐलान भाजपा के खिलाफ सडकों पर होगा युवा हिन्दू

चर्चित हिन्दू युवा नेता उपदेश राणा को राजस्थान पुलिस ने जयपुर के बगरू इलाके की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उपदेश राणा राजसमुंद में हुई घटना पर उसके आरोपी शंभू रैगर के परिजनों से भेंट करने जा रहे थे. राजसमुंद में आज वैसे ही माहौल गर्म है ऐसे में उपदेश राणा का पहुंचना और ज्यादा खतरनाक हो सकता है यह सोचकर पुलिस ने उन्हें वहां पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है.
राजसमंद लव जिहाद मामले में आरोपी शंभूलाल के समर्थन में आए उपदेश राणा को उदयपुर जाने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दे दिए गए. राणा की गिरफ्तारी की यह कार्रवाई जयपुर में हुई.
जहां बगरु थाना पुलिस ने उपदेश राणा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी पश्चिम अशोक कुमार गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार हुआ उपदेश राणा हिंदू सनातन संघ का राष्ट्रीय पदाधिकारी है. उपदेश राणा मूलत: उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला है और अक्सर सोशल मीडिया के जरिए भड़काउ बयानबाजी करने के मामले में सुर्खियों में रहा है.पिछले दिनों राजसमंद जिले में लव जेहाद मामले में अफराजुल की हत्या के आरोपी शंभूलाल रैगर के समर्थन में उपदेश राणा ने उदयपुर जाने का ऐलान किया था.
उपदेश की गिरफ्तारी पर अमित जानी का ऐलान
उपदेश की गिरफ्तारी पर नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने स्पेशल कवरेज न्यूज को बताया कि अगर उपदेश राणा को राजस्थान सरकार ने जेल भेजा तो नव निर्माण सेना के बैनर तले सभी युवा हिन्दू सडकों पर बीजेपी के खिलाफ उतर जायेंगे. हम हिंदुत्व की सरकार में रहकर अगर हिंदुत्व की रक्षा नहीं कर पाए तो धिक्कार है एसी सरकार पर और हिंदुत्व का लबादा ओढ़े सरकारों पर.
अमित जानी ने कहा है कि राजस्थान की भाजपा सरकार का बहिष्कार कर दो हिन्दुओ.ये भाजपा सरकारें नपुंसक हो गयी है..इनकी मर्दानगी सिर्फ हिन्दुओ पर दिखती है. 24 घंटे से राजस्थान में देश तोड़ने वाले नारे लग रहे है. लेकिन कोई एक जेहादी गिरफ्तार नही हुआ, लेकिन उपदेश राणा को आतंकवादियों की तरह गिरफ्तार कर लिया गया. जहां बीजेपी की सरकार है हिन्दू वहां अधिक पीड़ित है.
अमित जानी ने कहा कि अगर इसी तरह हिन्दुओं को प्रताणित किया जाता रहा तो आगे क्या होगा इसका परिणाम कोई नहीं जानता है. हां इतना जरुर है कि देश में हिंदुत्व की मिशाल बने लोंगों से जनता का विश्वास खुद ब खुद उठ जाएगा. मेरी राजस्थान सरकार से गुजारिश है कि जल्द से जल्द उपदेश राणा को रिहा किया जाय. ताकि शंभू के परिजनों से मिलकर इस बुरे वक्त में उनका साथ दिया जाय.
आपको बता दें कि अभी बीते महीने अमित जानी और उपदेश राणा को उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा में ताजमहल के उपर दिए गये वक्तव्य को लेकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसके एक सप्ताह बाद दोनों को जमानत मिली. अब उपदेश राणा को फिर से जयपुर में गिरफ्तार कर लिया गया है.




