जयपुर

राजस्थान और तेलंगाना में मतदाता में दिखा उत्साह, एक बजे तक राजस्थान में 42 तो तेलंगाना में 50 प्रतिशत मतदान

Special Coverage News
7 Dec 2018 2:31 PM IST
राजस्थान और तेलंगाना में मतदाता में दिखा उत्साह, एक बजे तक राजस्थान में 42  तो तेलंगाना में 50 प्रतिशत मतदान
x

विधानसभा चुनाव में मिले आंकड़ों के मुताबिक़ राजस्थान और तेलंगाना में अब शायद रिकार्ड कायम हो जाएगा. मिली जानकारी में अनुसार दोपहर एक बजे राजस्थान में 1 बजे तक 41.37 प्रतिशत मतदान, वहीं तेलंगाना में 1 बजे तक 49 प्रतिशत मतदान हो चुका है.


राजस्थान और तेलंगाना में मतदान जारी है. राजस्थान और तेलंगाना में मतदान के दौरान ईवीएम खराब होने के बावजूद भी मतदाता का जोश देखते ही बन रहा है. जब दोपहर तक वोटर मत प्रतिशत लगभग पचास पहुंचने जा रहा है तो शाम तक एक अच्छे मतदान की उम्मीद नजर आ रही है. हालांकि पीएम से लेकर हर सरकारी विभाग ने इस बार ज्यादा ज्यादा मतदान को लेकर अपील भी की है.


मतदान को लेकर कई संगठन और कवियों ने भी सवेरे से अपील जारी की है. हिंदी के जाने माने कवि कुमार विश्वास ने भी एक अपील जारी की है. राजस्थान के सभी केंद्रीय मंत्रियों ने भी अपील जारी की है. इस बार अपील का असर भी दिख रहा है.

#RajasthanElections #TelanganaElections

Next Story