जयपुर

झालरापाटन से चुनाव जीतकर वसुंधरा कुछ यूँ चली घर की ओर!

Special Coverage News
11 Dec 2018 1:58 PM IST
झालरापाटन से चुनाव जीतकर वसुंधरा कुछ यूँ चली घर की ओर!
x

Rajasthan Election Results: राजस्थान के झालरापाटन से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जीत दर्ज कर ली है. अभी के रुझानों की बात करें तो कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. अब राजस्थान में सत्ता से दूर जा चुकी है अब जीतकर अपने घर की ओर चल पड़ी है.





राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को 67 सीटों पर बढत कायम है. जबकि कांग्रेस को 105 सीटों पर बढत बनाकर सरकार बनाली है. अब देखना है कि राजस्थान में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा.यह सवाल बना हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष सचिन चौधरी और अशोक गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उपर निर्णय छोड़ दिया है.

Next Story