
Archived
युवाओं को ज़िंदगी में आने वाले व्यवधानों को छलाँग लगाकर पार कर जाना चाहिए - डॉ जयश्री पेरिवाल
शिव कुमार मिश्र
20 Jan 2018 7:50 PM IST

x
जयपुर। वैशाली नगर के महल रजवाड़ा में चल रहा हैप्पी ग्लोब फेस्टिवल का दूसरा व अंतिम दिन युवाओं के लिए खास रहा। विभिन्न क्षेत्रों में अपनी कामयाबी का परचम लहरा चुकी जानी- मानी हस्तियों ने अपने- अपने ओजपूर्ण वक्तव्यों से उपस्थित युवा श्रोताओं में जोश व जुनून भर दिया।
यहाँ महल रजवाड़ा में आज दोपहर बाद शुरू हुए सेशन की शुरुआत में स्टार फाउंडेशन की सीईओ व चौमूं राजघराने की रुक्मणि देवी ने एक मेंटर के रूप में उपस्थित यूथ को संबोधित किया। रुक्मणि देवी ने उपस्थित युवा शक्ति को जीवन में सफल होने के मूल मंत्र बताते हुए उनमें आत्मविश्वास भरने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हमें दूसरों को देने व उनकी मदद करना सीखना चाहिए। अपने बचपन को याद करते हुए उन्होंने बताया कि कैसे वो अपनी पॉकेट मनी से मिठाईयाँ और चॉकलेट्स खरीदकर गरीब बच्चों में बाँट दिया करती थीं। जीवन मे कामयाब होने का दूसरा मन्त्र बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें असफ़लतों को चुनौती के रूप में स्वीकार करना चाहिए और आत्मविश्वास के साथ अथक परिश्रम करते रहना चाहिए,सफलता एक दिन ज़रूर मिलेगी।
जयश्री पेरिवाल ग्रुप ऑफ स्कूल्स की चेयरपर्सन डॉ जयश्री पेरिवाल ने भी युवाओं को ज़िंदगी में आने वाले व्यवधानों को छलाँग लगाकर पार कर जाने की सलाह देते हुए कहा कि कभी भी बाधाओं से डरकर वहीं रुक नहीं जाना चाहिए। सपने बुनना आसान होता है लेकिन उन्हें पूरा करना इतना आसान नहीं होता। आपने जो सपने बुने हैं,जो अपने आपसे कुछ कर गुजरने का वादा किया है उसे पूरा करने के लिए अपनी लगन, अपनी मेहनत और अपने परिश्रम से पा सकते हैं।
अपने हुनर को पहचानिए,कोई आपको नहीं बताएगा कि आप क्या कर सकते हैं। कभी साहस मत हारिये। उम्मीद का दामन मत छोड़िये। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं फ्यूजन ग्रुप के योगेश मिश्रा,गीतांजलि मिस राजस्थान 2016,अरशद हुसैन व नरेशन शर्मा ने भी शिरकत की और अपनी ओजपूर्ण वाणी से युवा शक्ति को उत्साहित किया।
हैप्पी ग्लोब फाउंडेशन के फाउंडर और इस फेस्टिवल के आयोजक अजय सिंह राठौर ने बताया कि फेस्टिवल के अंतिम दिन युवाओं के मनोरंजन के लिए विभिन प्रोफेशनल बैंड मुसाफिर बैंड,प्रोजेक्ट युग्म और जयपुर फ्यूजन बीट ने अपनी शानदार प्रस्तुतियाँ दीं जिसने युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा सभी युवाओं ने ओपन माइक प्रस्तुति भी दी।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्काई लालटेन पर सुंदर और प्रेरणादायक शुभकामना संदेश लिखकर उन्हें आसमान में उड़ाया। कार्यक्रम विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सहयोग से आयोजित किया गया। महल रजवाड़ा रिसोर्ट के मालिक कमलजीत सिंह इस कार्यक्रम की बैकबोन( back bone) हैं जिनका युवाओं को समर्पित इस सुंदर आयोजन में पूरा सहयोग है।
Next Story