
Archived
राजस्थान: बच्ची से छेड़छाड़ के शक में भीड़ ने युवक की पीट-पीटकर की हत्या
Arun Mishra
22 Feb 2018 7:29 PM IST

x
इस बीच, फैजल के परिवार ने अस्पताल प्रशासन को दोषी ठहराया है।
जयपुर : राजस्थान के राजसमंद में पिछले साल पश्चिम बंगाल के मजदूर की हुई हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि एक और मामला सामने आया है।जयपुर में एक भीड़ ने शक के चलते एक शख्स की बुरी तरह पीट-पीटकर हत्या कर दी।
दरअसल, 3 फरवरी को मृतक अपने पड़ोसी असलम अंसारी की तीन साल की छोटी बेटी को कुछ समान दिलाने गया था, लेकिन लोगों को लगा कि वो बच्ची से छेड़छाड़ कर रहा है जिसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
#Jaipur: Man beaten up by mob on February 3rd in suspicion of being a child molester. Later died while receiving treatment on February 21. pic.twitter.com/OJUa932qDv
— ANI (@ANI) February 22, 2018
मृतक की पहचान मोहम्मद फैजल के रूप में हुई है। बच्ची से छेड़छाड़ के शक में भीड़ ने फैजल को बिजली के खम्भे से बांधकर जमकर पिटाई की। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बच्ची के पिता अंसारी ने आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा, 'फैजल मानसिक रूप से कमज़ोर था। कभी कभी वह एकदम चुप रहता था। जब भीड़ फैसल की पिटाई कर रही थी तब उसने अपने बचाव में कुछ नहीं कहा।'
इस बीच, फैजल के परिवार ने अस्पताल प्रशासन को दोषी ठहराया है। फैजल के परिजनों का आरोप है कि गंभीर हालत होने के बावजूद अस्पताल ने उसे छुट्टी दे दी थी।
Next Story