Archived

राजस्थान में बड़ा हादसा : ब्यावर में सिलिंडर ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत

Arun Mishra
17 Feb 2018 1:28 PM IST
राजस्थान में बड़ा हादसा : ब्यावर में सिलिंडर ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत
x
सांकेतिक तस्वीर
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस घटना पर शोक प्रकट किया है।
जयपुर : राजस्थान में एक बड़ा हादसा हुआ है. खबर आ रही है कि सिलिंडर ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गयी है। जानकारी के मुताबिक, ब्यावर में सिलिंडर ब्लास्ट होने से 9 लोगों की मौत हो गई है।

खबर के मुताबिक, ब्यावर में शादी समारोह के दौरान हुए सिलिंडर ब्लास्ट हुआ है। जिससे ये बड़ा हादसा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक-
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस घटना पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ब्यावर में शादी समारोह के दौरान हुए सिलिंडर ब्लास्ट के समाचार से मन व्यथित है। मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने एवं घायलों को शीग्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करती हूँ। शोक संतप्त परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं।


Next Story