

x
राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पी.रमेश का टेंडरों में गड़बड़ी के चलते उदयपुर के संभागीय आयुक्त पद पर तबादला कर दिया था
राजस्थान : अपने पदस्थापन से खफा भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पी. रमेश को राजस्थान वित्त निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्क्त किया गया है । इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है । इसी के साथ पी.रमेश ने अपना वीआरएस आवेदन पत्र वापिस ले लिया है ।
राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पी.रमेश का टेंडरों में गड़बड़ी के चलते उदयपुर के संभागीय आयुक्त पद पर तबादला कर दिया था । इससे खफा होकर उन्होंने अगले दिन मुख्य सचिव के समक्ष उपस्थित होकर वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया ।
पी.रमेश पहले अपने वीआरएस के लिए अड़े हुए थे । आज मैंने लिख दिया था कि वे ढीले पड़ गए है और राज्य सरकार के निर्देशों की पालना करेंगे । नया पदस्थापन आदेश जारी होने के बाद पी.रमेश ने अपनी जिद छोड़कर वीआरएस का आवेदन वापिस ले लिया है ।
Next Story