प्रतापगढ़

यूपी में 12 पुलिस वालों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश

Arun Mishra
21 Jan 2021 8:20 AM GMT
यूपी में 12 पुलिस वालों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश
x
पिछले 19 सितम्बर की रात सांगीपुर पुलिस की दबिश के दौरान मकबूल की मृत्यु हो गई थी।

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के थाना सांगीपुर की पुलिस की दबिश के दौरान लालगंज तहसील के बाबू तारा गांव के एक वृद्ध की मौत के मामले में सुनवाई के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कमल सिंह ने 12 पुलिसकर्मियों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है।

पिछले 19 सितम्बर की रात सांगीपुर पुलिस की दबिश के दौरान मकबूल की मृत्यु हो गई थी। मृतक के परिजन पुलिस पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। पुलिस ने जब रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो मृतक मकबूल के बेटे रमजान ने कोर्ट में मुकदमा दायर किया था।

आरोप लगाया गया था कि 19 सितम्बर की रात एसओ सांगीपुर प्रमोद सिंह, दरोगा राम आधार यादव, गणेश दत्त पटेल, सिपाही राम मिलन, रवि शंकर, श्रवण कुमार, राम निवास व पांच अन्य ने उसके घर में दबिश दी और बन्दूक के कुंदे से मारकर उनके पिता की हत्या कर दी।

Next Story