
Archived
बिना रन दिए 4 ओवर में हासिल किए 10 विकेट, जानिए कौन है ये धुरधंर बॉलर
आनंद शुक्ल
9 Nov 2017 1:09 PM IST

x
राजस्थान के बाएं हाथ के एक युवा तूफानी गेंदबाज ने एक लोकल टी-20 मैच में ऐसा रिकॉर्ड बनाया कि मैच देखने वाले भी हैरान रह गए।
जयपुर: राजस्थान के बाएं हाथ के एक युवा तूफानी गेंदबाज ने एक लोकल टी-20 मैच में ऐसा रिकॉर्ड बनाया कि मैच देखने वाले भी हैरान रह गए। इस गेंदबाज ने 4 ओवर में बिना कोई रन दिए विपक्षी टीम के 10 खिलाड़ियों को पवेलियन लौटाने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है।
बिना रन दिए 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज का नाम है आकाश चौधरी। उन्होंने 4 ओवर में बिना कोई रन दिए 10 खिलाड़ियों को आउट किया। सबसे ख़ास बात तो यह कि उनकी गेंदबाजी के सामने कोई भी बैट्समैन एक रन भी नहीं चुरा पाया। बताया जा रह है कि बिना कोई रन दिए 10 विकेट आज तक कोई नहीं ले सका है, लेकिन अधिकारिक टूर्नामेंट ना होने के कारण यह रिकॉर्ड दर्ज नहीं हो सकेगा। राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले 16 वर्ष के आकाश इसके पहले भी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड बना चुके हैं। हालांकि, यह पहली बार है जब उन्होंने बिना रन दिए 10 विकेट लिए हैं।
आकाश की गेंदबाजी इतनी खतरनाक थी कि विरोधी बल्लेबाज एक रन भी नहीं बना पाए। मैच खत्म होने के बाद आकाश का स्पेल था चार ओवर चार मेडन और सभी 10 विकेट। भारत के लिए अनिल कुंबले ने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे। लेकिन सिर्फ 4 ओवर की गेंदबाजी में 10 विकेट लेना खुद में एक नया ऐतिहासिक पल है।
जयपुर में खेले जा रहे स्वर्गीय भंवर सिंह टूर्नामेंट में लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज आकाश ने ये कारनामा किया छोटे फॉरमैट (वनडे और ट्वंटी20) की बात करें तो इंटरनेशनल मैच में आज तक कोई ऐसा गेंदबाज नहीं रहा है, जिसने एक पारी में 10 के 10 विकेट लिए हों।
हालांकि टेस्ट क्रिकेट में ऐसा दो बार हो चुका है। 1956 में इंग्लैंड के जिम लेकर ने सबसे पहली बार ये कारमाना किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में 10 के 10 विकेट झटके थे। पर्ल एकेडमी ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिशा क्रिकेट एकेडमी निर्धारित 20 ओवरों में 156 रन बनाए। स्कोर सम्मानजनक था लेकिन उसके बाद जो मैदान पर हुआ वह किसी चमत्कार से कम नहीं था। आकाश ने पर्ल एकेडमी की पूरी टीम चौधरी 36 के स्कोर पर ऑल-आउट कर दिया।
पहले ओवर में आकाश ने दो विकेट लिए, दूसरे और तीसरे ओवर में फिर दो विकेट लिए और अपने चौथे और आखिरी ओवर में चार विकेट लिए। आखिरी ओवर में आकाश ने हैट्रिक भी ली। पर्ल के सात बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए।
Tags#Rajasthan#Taufani bowler#T-20#Pavilion#Unique Record#Akash Chaudhary#Official Tournament#Bharatpur#Late Bhanwar Singh Tournament#One Day and Twenty20#International Match#Direction Cricket Academy#राजस्थान#तूफानी गेंदबाज#टी-20#पवेलियन#आकाश चौधरी#अधिकारिक टूर्नामेंट#भरतपुर#स्वर्गीय भंवर सिंह टूर्नामेंट#वनड�
Next Story




