Archived

राजस्‍थान उपचुनाव: प्रचार-प्रसार का आज आखिरी दिन, BJP-कांग्रेस ने झोंकी ताकत

Vikas Kumar
27 Jan 2018 2:45 PM IST
राजस्‍थान उपचुनाव: प्रचार-प्रसार का आज आखिरी दिन, BJP-कांग्रेस ने झोंकी ताकत
x
राजस्थान में दो लोकसभा और एक विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार प्रचार प्रसार का आखिरी दिन है। लिहाजा बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार के आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।

राजस्थान : राजस्थान में दो लोकसभा और एक विधानसभा उपचुनाव के लिए शनिवार प्रचार प्रसार का आखिरी दिन है। लिहाजा बीजेपी और कांग्रेस ने प्रचार के आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।

विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन तमाम दिग्‍गज नेता चुनाव मैदान में उतर गए हैं। इस चुनाव में हार जीत का असर कई मायनों में आने वाले विधानसभा चुनाव पर पड़ने के आसार हैं। इस वजह से बीजेपी और कांग्रेस के नेता यहां जीत के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं।

प्रचार के अंतिम दिन अजमेर में खुद मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने उम्मीदवारों के पक्ष में रोड शो कर रही हैं। वहीं उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस के उम्मीदवारों के पक्ष में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ सचिन पायलट ने पुष्कर में रोड शो किया। उनके साथ रोड शो में कांग्रेस के स्टार प्रचारक राज बब्बर भी थे।

आपको बता दें, 29 जनवरी को इन तीनों सीट पर मतदान होने हैं। BJP के लिए विधानसभा चुनाव से पहले इन तीनों सीटों को जीतना जरूरी है। दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। इसे वसुंधरा सरकार के 4 साल के कार्यकाल के रेफरेंडम के रूप में देखा जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर सचिन पायलट को भी अपना वजूद साबित करना है। कांग्रेस के प्रचार में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पूरी ताकत लगा रहे हैं। अशोक गहलोत भी अलवर में रोड शो करेंगे। अब ये देखना दिलचस्‍प होगा कि 29 जनवरी को मतदाता किसे चुनते हैं और किसे नकारते हैं।

Next Story