उदयपुर

उदयपुर-अहमदाबाद मार्ग पर 03 नई ट्रेनों को मिली मंजूरी, जाने रुट और टाइम टेबल

Shiv Kumar Mishra
11 Oct 2022 5:40 AM GMT
उदयपुर-अहमदाबाद मार्ग पर 03 नई ट्रेनों को मिली मंजूरी, जाने रुट और टाइम टेबल
x

रेल यात्रियों को दिवाली से पहले से बड़ी खुशखबर मिल सकती है।

उदयपुर-अहमदाबाद के बीच नई ट्रेनें चलने का इंतजार किया जा रहा है

ऐसी उम्मीद है कि दिवाली से पहले ये इंतजार की घड़ियां खत्म हो सकती है।

रेल मंत्रालय ने इस नई रेल लाइन पर 03 ट्रेनों के संचालन को मंजूरी दे दी है।

जानकारी के अनुसार उदयपुर से असारवा के बीच 02 ट्रेन और जयपुर से असारवा वाया उदयपुर एक ट्रेन की मंजूरी मिली है।

रेलवे ने इन तीनो ट्रेनों का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। इसके साथ ही ठहराव वाले स्टेशन भी तय कर दिए है।

उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल कोशिश कर रहे है कि इस नई रेल का शुभारंभ दिवाली से पहले हो जाए।

ट्रेनों का रुट ओर टाइम टेबल

रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 20963 डेली सुबह उदयपुर से 5.30 बजे रवाना होकर 10.55 पर असारवा पहुंचेगी।

वापसी रुट में गाड़ी संख्या 20964 असारवा से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर रात 8 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

इसी प्रकार उदयपुर से असारवा के बीच दूसरी ट्रैन गाड़ी संख्या 19703 प्रतिदिन उदयपुर से शाम 5 बजे रवाना होकर रात 11 बजे असारवा पहुंचेगी।

वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 19704 असारवा से सुबह 6.30 बजे रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

यहाँ होगा ट्रैन का ठहराव

उदयपुर सिटी स्टेशन के अलावा उमरडा,

जावर,

जयसमंद रोड,

सेमारी,

ऋषभदेव रोड,

डूंगरपुर,

बिछीवाड़ा,

शामलाजी रोड,

हिम्मतनगर,

प्रांजित,

तालोद,

नाडोल,

देहगाम,

नरोड़ा,

सरदारग्राम पर होगा

जयपुर-असारवा ट्रैन ये रहेगा टाइम टेबल

गाड़ी संख्या 12981 जयपुर से शाम 7.35 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.45 पर असारवा पहुंचेगी।

यही ट्रेन गाड़ी संख्या 12982 असारवा से शाम 6.45 पर रवाना होकर सुबह 7.45 पर जयपुर पहुंचेगी।

यहाँ होगा ट्रैन का ठहराव

फुलेरा जंक्शन,

किशनगढ़,

अजमेर,

नसीराबाद,

भीलवाड़ा,

चंदेरिया,

मावली जंक्शन,

राणाप्रताप नगर,

उदयपुर,

जावर,

डूंगरपुर,

शामलाजी रोड,

हिम्मतनगर,

नाडोल,

दहेगांव

सरदारग्राम में रहेगा

दिवाली तक शुरू हो सकती है

रेलवे ने 03 ट्रेनों के शेड्यूल जारी कर दिया है। लेकिन अभी तक शुरू करने की डेट तय नहीं की गई है।

शेड्यूल जारी होने के बाद अब यह उम्मीद की जा रही है कि किसी भी क्षण इस नई रेल लाइन पर ट्रेन दौड़ने लगेगी।

ट्रेनों का शेड्यूल तय होने से उम्मीद है उदयपुरवासियों को दीवाली तक बड़ा तोहफा मिल सकता है।

Next Story