धर्म-कर्म

चांदी के झूले में विराजमान रामलला,लाखों श्रद्धालुओं को दे रहें दिव्य दर्शन

Satyapal Singh Kaushik
8 Aug 2022 7:15 PM IST
चांदी के झूले में विराजमान रामलला,लाखों श्रद्धालुओं को दे रहें दिव्य दर्शन
x
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली राम जन्मभूमि परिसर में चांदी के झूले पर विराजमान रामलला का नयनाभिराम दृश्य देखने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की नगरी अयोध्या में इन दिनों सावन मेले की धूम है। जगह-जगह मंदिरों में रामलला सरकार झूले में झूल रहे हैं और उनका यह दृश्य देखकर श्रद्धालु फूले नहीं समा रहे हैं।कुछ इसी तरह का दृश्य देखने को मिल रहा है मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली राम जन्मभूमि परिसर में जहां झूले पर विराजमान रामलला का नयनाभिराम दृश्य देखने के लिए रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लग जाता है. चांदी के पालने में विराजमान रामलला सरकार की सेवा में कजरी गीतों की भेंट अर्पित की जा रही है. राम लला की आरती में न सिर्फ उनके भक्तजन शामिल होते हैं, बल्कि उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी भी हाथ जोड़े इस पुनीत अवसर पर ड्यूटी करने के साथ ही आस्था भी अर्जित कर रहे हैं।

पुजारी सत्येंद्र दास झुलाते हैं झूला

रामलला सरकार की सेवा के लिए मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास सेवा पूजा अर्चना नियमित रूप से कर रहे हैं. वहीं, झूलन पर विराजमान रामलला सरकार को झूला भी जलाया जा रहा है. सावन झूला मेले में राम जन्मभूमि परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई है. इसलिए रामलला के दर्शन की अवधि को भी बढ़ाया गया है. वहीं, बड़ी संख्या में श्रद्धालु राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे मंदिर निर्माण कार्य को भी देख रहे हैं। भगवान सहित माता सीता और सभी भाइयों का दिव्य स्वरूप देखकर श्रद्धालु मोहित हो रहे हैं और श्रद्धापूर्वक जयकारे लगा रहे हैं।


Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story