Archived

अररिया लोकसभा उपचुनाव: राजद उम्मीदवार सरफराज ने किया नामांकन

अररिया लोकसभा उपचुनाव: राजद उम्मीदवार सरफराज ने किया नामांकन
x

बिहार के अररिया लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार प्रत्याशी के रूप में पूर्व केन्द्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन के पुत्र सरफराज ने नामांकन किया. सरफराज अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने चुनाव अधिकारी के कक्ष में जाकर अपना पर्चा दाखिल किया.

बिहार में अररिया लोकसभा के राजद सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन के चलते रिक्त हुई थी. राजद ने उनके विधायक बेटे सरफराज को अपना उम्मीदवार बनाया है. सरफराज बिहार विधानसभा में जदयू विधायक थे. उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा देकर राजद की सदस्यता ग्रहण की. उसके बाद उनके पिता के निधन होने पर उसी सीट पर उम्मीदवार घोषित किया गया है. बिहार में अभी चल रही राजनीत के हिसाब से राजद का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, जबकि सत्तारूढ़ जदयू ने इस चुनाव से दूरी बना ली है. उन्होंने इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन किया है.


बिहार में दो विधानसभा और एक लोकसभा का उपचुनाव है. इसके लिए 11 मार्च को वोट पड़ेंगे और 14 मार्च को मतगणना होगी. यह उपचुनाव लोकसभा 2019 का रिहर्सल भी साबित होगा. हालंकि लालूप्रसाद के जेल से जाने के बाद परिस्तिथियाँ कुछ बदली सी नजर आ रही है. अब इस चुनाव में तेजस्वी यादव की पहली परीक्षा होगी.

Next Story