विज्ञान

VMate दुनिया में 10 सर्वाधिक डाउनलोडेड सोशल मीडिया ऐप्स में शामिल

Shiv Kumar Mishra
24 March 2020 8:57 AM GMT
VMate दुनिया में 10 सर्वाधिक डाउनलोडेड सोशल मीडिया ऐप्स में शामिल
x

नई दिल्ली : ट्रैंडिंग शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म VMate फरवरी 2020 में दुनियाभर में 9वीं सर्वाधिक डाउनलोडेड सोशल मीडिया ऐप बन गई है। यह खुलासा सैंसर टावर की रिपोर्ट से हुआ है। गूगल प्लेड पर यह 7वीं सर्वाधिक डाउनलोड होने वाली सोशल मीडिया ऐप बन चुकी है। VMate अपने लाखों एक्टिव यूज़र्स के साथ मिलकर, इनोवेटिव वीडियो स्टिकर्स और रोचक कैम्पेहन्स तैयार करने वाली ऐप के तौर पर खुद को स्थापित कर रही है और इसने भारत में अपनी शानदार मौजूदगी दर्ज करा ली है। हाल में, ''स्टेकट ऑफ मोबाइल 2020'' के लिए ऐप एनी रिपोर्ट के मुताबिक, VMate टॉप 5 ब्रेकआउट सोशल मीडिया ऍप्सा में शामिल हो गई है।

उदाहरण के लिए, VMate के जिस नवीनतम कैम्पे‍न ने भारत के लोगों का दिल जीता वह #VMateAsliHolibaaz है। प्लेमटफार्म ने नामी-गिरामी यूट्यूबर्स भुवन बाम और आशीष चंचलानी, तथा डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी को भी अपने कैम्पेभन से जोड़ा था। देशभर में लोगों ने इस कैम्पेaन से जुड़कर इसे भारी सफलता दिलायी। प्ले्टफार्म कम्यु़निटी द्वारा निर्माण पर ज़ोर देता है और लोगों को अपनी प्रतिभा का इस्ते्माल करते हुए कमाने के अवसर उपलब्ध करा रहा है। इससे पहले, VMate ने फिल्मिस्ताान और न्यूल ईयर जैसे रोचक कैम्पेपन सनी लियोनी के साथ लॉन्च किए थे। इन कैम्पेेन्सल में भाग लेने वाले ज्या दातर लोगों ने पुरस्कासर जीते हैं और कुछ भाग्यएशाली विजेताओं को पुरस्काेर स्वेरूप कार और स्कूंटी भी मिले हैं।

निशा पोखरियाल, एसोसिएट डायरेक्टार, VMate ने कहा, ''हम ऐसी प्रमुख ऐप बनने पर खुशी महसूस कर रहे हैं जिसे दुनियाभर के लोग अपनाना चाहते हैं। भारत ने हमारे प्लेटफार्म पर एक अद्भुत रस जोड़ा है, और हमें अपने सभी कैम्पेन्स पर जबर्दस्तर रिस्पॉसन्सम मिल रहे हैं। हम यहां अपनी जिंदगी का जश्नम मनाने और लोगों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने वाली पहली पसंद बनने का लक्ष्य रखते हैं।''

वीडियो शेयरिंग प्लेाटफार्म के तौर पर VMate हमेशा अपने यूज़र्स के साथ खड़ा रहा है और नाम कमाने की उनकी इच्छा को बखूबी समझता भी है। यह न सिर्फ यूज़र्स को अपने जोश और जज्बे को आगे ले जाने में मदद करता है बल्कि VMate वीडियो के जरिए वे शोहरत हासिल करने के साथ-साथ अपनी आजीविका भी कमा सकते हैं। VMate पर सक्रिय कुछ जाने-माने इंफ्लुएंसर्स हर महीने 1 से 2 लाख रुपए कमा रहे हैं। कई VMate क्रिएटर्स ऐप के जरिए अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं। अब्दुल्लातह ने, जो क‍ि मुरादाबादी हल्क के नाम से मशहूर हैं, बॉलीवुड दिवा सनी लियोनी के साथ डेट पर जाने का अवसर जीता और अपनी ताकत तथा शिष्टता से उनका दिल भी जीता। इसी तरह, VMate के अन्य क्रिएटर्स अपनी मनमर्जी की जिंदगी जी रहे हैं।

VMate के बारे में

VMate एक ट्रैंडिंग शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म है जिस पर यूज़र्स अपनी स्टोरीज़ शेयर कर सकते हैं, अपने टेलेंट को प्रदर्शित कर सकते हैं, आपके जैसे अन्य क्रिएटर्स के साथ कनेक्टो कर सकते हैं और इन गतिविधियों के बदले आप लाभ प्राप्त करने के साथ-साथ ख्यााति भी हासिल कर सकते हैं। VMate अपने यूज़र्स को प्रयोग में आसान वीडियो एडिटिंग टूल्स‍, दिलचस्प स्टिकर्स और रोचक डुएट फंक्शtन की मदद से अविस्‍मरणीय पलों को तैयार करने के साथ-साथ VMate कम्यु्निटी के साथ इंटरेक्टर करने का अवसर देता है।

आज भारत में लाखों यूज़र्स VMate ऐप की मदद से रोचक वीडियो बनाकर अपने जिंदगी के पलों को शेयर करते हैं और साथ ही, प्रतिभाशाली क्रिएटर्स VMate पर अपने वीडियो के जरिए लाखों रुपए भी कमा रहे हैं।

देश में इंटरनेट की जबर्दस्त स्पीड के चलते, VMate युवा भारतीयों के लिए ऐसा सर्वश्रेष्ठ प्लेटफार्म बन चुका है जिसके जरिए वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर शोहरत और किस्मत दोनों चमका सकते हैं। यूज़र्स शॉर्ट वीडियो के जरिए पूरे भारत को अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। यह ऍप गूगल प्लेे पर उपलब्ध है।

Next Story