शेयर बाजार

शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 38000 के पार, निफ्टी भी ऊंचाई पर!

Arun Mishra
20 Aug 2018 12:25 PM GMT
शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 38000 के पार, निफ्टी भी ऊंचाई पर!
x
अमेरिका और चीन के बीच 21 और 22 अगस्त को टैरिफ को लेकर बातचीत होने की खबरों से बाजार में शुरूआत से उत्साह बना रहा।
नई दिल्ली : विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच एलएंडटी और टाटा मोटर्स जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में आए जबरदस्त उछाल से घरेलू शेयर बाजार सोमवार को नए शिखर पर पहुंच गया। अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ को लेकर वार्ता होने की संभावना से मजबूत हुई निवेश धारणा की बदौलत बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स को 330.87 अंक की छलांग लगाकर 38,278.75 अंक और एनएसई का निफ्टी 81 अंक की बढ़त के साथ 11,551.75 अंक के नए शिखर पर पहुंचा।

अमेरिका और चीन के बीच 21 और 22 अगस्त को टैरिफ को लेकर बातचीत होने की खबरों से बाजार में शुरूआत से उत्साह बना रहा। इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की वापसी और एलएंडटी द्वारा शेयर पुन:खरीद की घोषणा के बल पर सेंसेक्स की शुरूआत मजबूत रही और यह 38,000 अंक के पार 38,075.07 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 38,340.69 अंक के दिवस के उच्चतम और 38,050.69 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.87 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,278.75 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 22 कंपनियां हरे निशान में रहीं।

निफ्टी की शुरूआत भी मजबूत रही और यह 11,500 अंकों के पार 11,502.10 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 11,565.30 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,499.65 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.71 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,551.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 32 कंपनियां तेजी में और शेष 18 गिरावट में रहीं।

दिग्गज कंपनियों और छोटी कंपनियों की अपेक्षा मंझोली कंपनियों ने निवेशकों को अधिक आकर्षित किया। बीएसई का मिडकैप 1.05 प्रतिशत यानी 170.41 अंक की छलांग लगाकर 16,476.85 अंक पर और स्मॉलकैप 0.14 प्रतिशत यानी 23.90 अंक की बढ़त के साथ 16,890.11 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,948 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,474 में तेजी और 1,269 में गिरावट रही जबकि 205 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story