शेयर बाजार

दिवाली के अगले दिन फिसले बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में क्लोज, बैंकिंग सेक्टर फिसला

Shiv Kumar Mishra
25 Oct 2022 11:23 AM GMT
दिवाली के अगले दिन फिसले बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में क्लोज, बैंकिंग सेक्टर फिसला
x

दिवाली के अगले दिन शेयर मार्केट में गिरावट हावी रही है. आज सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty Update) दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. सेंसेक्स 287.70 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 59,543.96 के लेवल पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स 74.40 अंक यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 17,656.35 के लेवल पर बंद हुआ है.

किन शेयर्स में रही तेजी?

आज टेक महिंद्रा के शेयर्स 3.39 फीसदी की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा है. गेनर वाली लिस्ट में मारुति, एलटी, डॉ रेड्डी, एसबीआई, एटीपीसी, एमएंडएम, इंफोसिस, अल्ट्रा केमिकल और सन फार्मा के स्टॉक में भी तेजी रही है.

नेस्ले के शेयर्स सबसे ज्यादा टूटे

आज का टॉप लूजर स्टॉक नेस्ले इंडिया रहा है. इसके अलावा एचयूएल, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटइन, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, पॉवर ग्रिड, टीसीएस, विप्रो और टाटा स्टील के शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए.

किस सेक्टर का कैसा रहा हाल?

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इनमें मिलाजुला कारोबार रहा है. आज के कारोबार के बाद निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी एफएमसीजी, मीडिया, प्राइवेट बैंक, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए हैं. इसके अलावा निफ्टी ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, निफ्टी आईटी और ऑटो सेक्टर में अच्छी रैली रही.

Next Story