शेयर बाजार

बीजेपी को झटके से सदमे में शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक टूटा, 10350 पर खुला निफ्टी

Special Coverage News
11 Dec 2018 4:08 AM GMT
बीजेपी को झटके से सदमे में शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक टूटा, 10350 पर खुला निफ्टी
x
उर्जित पटेल के आरबीआई गवर्नर पद से इस्तीफे और विधासनभा चुनाव परिणाम के रुझानों में बीजेपी को संभावित झटके से शेयर बाजार सदमें में दिख रहा है।

मुंबई : उर्जित पटेल के आरबीआई गवर्नर पद से इस्तीफे और विधासनभा चुनाव परिणाम के रुझानों में बीजेपी को संभावित झटके से शेयर बाजार सदमें में दिख रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 375.59 अंक यानी 1.07% टूटकर 34,584.13 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 138.40 अंक यानी 1.32% टूटकर 10,350.05 पर खुला खुला। 9:21 बजे सेंसेक्स पर कुल 23 शेयरों के भाव में गिरावट देखी गई जबकि 8 शेयरों के दाम चढ़ गए। वहीं, निफ्टी पर 39 शेयरों में बिकवाली जबकि 11 शेयरों में लिवाली हो रही थी।

इस दौरान सेंसेक्स पर चढ़ने वाले शेयरों में यस बैंक 2.81%, एसबीआई 0.88%, वेदांता 0.44%, आईटीसी 0.32%, एशियन पेंट्स 0.18%, विप्रो 0.14% और बजाज ऑटो 0.02% तक मजबूत हुए जबकि निफ्टी पर यस बैंक के शेयरों में 3.11%, जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में 1.02%, टेक महिंद्रा के 0.78%, विप्रो के 0.75% और गेल के शेयरों में 0.71% तक की मजबूती आई।

9.24 बजे सेंसेक्स पर जो शेयर लाल निशान में चले गए थे, उनमें इंडसइंड बैंक 2.65%, एचडीएफसी 2.32%, एचडीएफसी बैंक 2.11%, रिलायंस 2.07%, आईसीआईसीआई बैंक 1.75%, कोटक महिंद्रा बैंक 1.71%, भारती एयरटेल 1.27% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.22% तक टूट गए। वहीं, निफ्टी पर सबसे ज्यादा कमजोर होने वाले शेयरों में रिलायंस 1.99%, एचडीएफसी 1.76%, इंडसइंड बैंक 1.70%, आईसीआईसीआई बैंक 1.65% और एचडीएफसी बैंक 1.57% तक टूट गए।

इस दौरान निफ्टी मीडिया और निफ्टी पीएसयू बैंक को छोड़ निफ्टी के सारे सेक्टोरल इंडिसेज लाल निशान में जा चुके थे। 9:27 बजे तक सेंसेक्स 445.49 अंक यानी 1.27% टूटकर 34,514.23 जबकि निफ्टी 115.05 अंक यानी 1.10% कमजोर होकर 10,373.40 पर था। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 713.53 अंक यानी 2% और निफ्टी 205.25 अंक यानी 1.92% टूटकर क्रमशः 34,959.72 और 10,488.45 पर बंद हुआ था।


Next Story