शेयर बाजार

Share Market खुलते ही धड़ाम, 1100 अंक से ज्यादा गिरा Sensex, Nifty 16,000 के नीचे फिसला, निवेशकों के डूबे 5 लाख करोड़

Arun Mishra
19 May 2022 5:17 AM GMT
Share Market खुलते ही धड़ाम, 1100 अंक से ज्यादा गिरा Sensex, Nifty 16,000 के नीचे फिसला, निवेशकों के डूबे 5 लाख करोड़
x
भारतीय शेयर बाजर (Stock Market) में आज यानी गुरूवार को खुलते ही निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डुबा गए।

सुबह कि एक बड़ी खबर के अनुसार भारतीय शेयर बाजर (Stock Market) में आज यानी गुरूवार को खुलते ही निवेशकों के लाखों करोड़ रुपये डुबा गए। आज सेंसेक्‍स में 1,000 अंकों से ज्‍यादा की गिरावट दिखी तो निफ्टी लुढ़ककर 16 हजार से नीचे पहुंच गया है। आज के कारोबार कि बात करें तो सेंसेक्‍स 1,139 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ की और 53,070 पर खुला। ठीक इसी तरह, निफ्टी ने भी 323 अंकों के नुकसान के साथ 15,917 पर खुलकर कारोबार शुरू किया।

ग्लोबल मार्केट से मिले बेहद कमजोर संकेत के बीच भातरीय Share Market गुरुवार को खुलते ही धड़ाम हो गया है। सेंसेक्स 1,034.08 अंक टूटकर 53,174.45 अंक पर खुला है। वहीं एनएसई निफ्टी 308.90 अंक लुढ़ककर अहम सपोर्ट तोड़ते हुए 16 हजार से नीचे फिसल कर 15,931.40 अंक पर पहुंच गया है। बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी में शामिल सभी शेयर बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में करोबार कर रहे हैं। अमेरिकी समेत दुनियाभर के बाजारों में बड़ी बिकवाली आने से यह गिरावट भारतीय बाजार में आई है।

निवेशकों के डूबे 5 लाख करोड़

बाजार में बड़ी गिरावट आने से निवेशकों के झटके में 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक डूब गए हैं। दरअसल, 18 मई को जब बाजार बंद हुआ थो तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकण 2.55 लाख करोड़ रुपये अधिक था जो 19 मई को बाजार में बड़ी गिरावट आने के बाद घटकर 2.50 लाख करोड़ रह गया। इस तरह निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है।

सेंसेक्स में टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, विप्रो, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक शुरुआती कारोबार में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर केवल आईटीसी ही हरे निशान में था। पिछले कारोबारी सत्र में, बीएसई सेंसेक्स 109.94 अंक यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 54,208.53 अंक पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19 अंक यानी 0.12 प्रतिशत के नुकसान से 16,240.30 अंक पर बंद हुआ था। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.61 प्रतिशत बढ़कर 110.87 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजारों से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,254.64 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

Next Story