CTET के लिए कल से आवेदन की प्रक्रिया शुरु, जानें कब तक भर सकते हैं फीस

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने जुलाई 2020 में आयोजित होने वाली केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (सीटेट) के आवेदन व परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी 14वें संस्करण के लिए शुक्रवार यानी 24 जनवरी से आवेदन स्वीकार करेगा. ऑनलाइन आवेदन 24 फरवरी तक भरे जा सकेंगे, जबकि आवेदन शुल्क 27 फरवरी तक जमा किए जा सकेंगे. इसके लिए परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई को होगा।
बतादें कि सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लिए केवल एक प्रश्नपत्र के लिए आवेदन का शुल्क 1000 रुपए है, जबकि दोनों प्रश्नपत्रों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है। वहीं एससी, एसटी, विकलांग के लिए केवल एक प्रश्नपत्र के लिए आवेदन शुल्क 500 और दोनों प्रश्नपत्र के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपए है।
आवेदन के लिए शुक्रवार से वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध रहेगा. परीक्षा के लिए देश के 112 शहरों में केंद्र बनाए जाएंगे और 20 भाषाओं में परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा, भाषा, पाठ्यक्रम, योग्यता मानदंड, परीक्षा शुल्क, केंद्र और महत्वपूर्ण तिथियों से संबंधित बुलेटिन शुक्रवार को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा सीटेट के विस्तृत शेड्यूल को सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख पाएंगे। सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि आवेदन केवल ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से ही कर सकते हैं।
कैसा रहा सीटीईटी दिसंबर 2019 का रिजल्ट
सीटीईटी दिसंबर परीक्षा में 28,32,120 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें से 24,05,145 अभ्यर्थी (पेपर 1 - 16,46,620 और पेपर 2 -11,85,500) 8 दिसंबर को आयोजित हुई परीक्षा में बैठे थे। कुल उम्मीदवारों में से 22.55 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा देने वाले 24,05,145 अभ्यर्थियों में से 5,42,285 अभ्यर्थी पास हुए हैं। पेपर 1 में 2,47,386 और पेपर 2 में 2,94,899 अभ्यर्थी पास हुए हैं। परीक्षा 110 शहरों में आयोजित हुई थी। 2,935 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे।