Begin typing your search...

चुनाव से पहले कांग्रेस को मिला बड़ा सपोर्ट, तेलंगाना जन समिति ने किया समर्थन का एलान

चुनाव से पहले कांग्रेस को मिला बड़ा सपोर्ट, तेलंगाना जन समिति ने किया समर्थन का एलान
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

तेलंगाना विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल तेलंगाना की क्षेत्रीय पार्टी तेलंगाना जन समिति ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का एलान कर दिया है।

तेलंगाना जन समिति के अध्यक्ष और तेलंगाना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के बीच हैदराबाद में मुलाकात हुई, जिसके बाद तेलंगाना जन समिति ने कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज पाटन सीट से नामांकन करेंगे। भिलाई स्थित घर से निकलने से पहले सीएम बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी देवी ने तिलक लगाकर सीएम का अभिनंदन किया। सीएम ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।राहुल...

तेलंगाना जन समिति के अध्यक्ष और तेलंगाना कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के बीच हैदराबाद में मुलाकात हुई, जिसके बाद तेलंगाना जन समिति ने कांग्रेस को समर्थन देने का एलान किया। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज पाटन सीट से नामांकन करेंगे। भिलाई स्थित घर से निकलने से पहले सीएम बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी देवी ने तिलक लगाकर सीएम का अभिनंदन किया। सीएम ने कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा

राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर राज्य के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक विजन के साथ छत्तीसगढ़ में आगे बढ़ रही है। कई बड़े एलान हुए हैं। इनमें केजी टू पीजी भी शामिल है। इसके तहत स्कूल से लेकर कॉलेज तक सरकारी स्कूलों और कॉलेज में मुफ्त शिक्षा देने का प्रावधान किया गया है। जिन परिवारों के पास जमीन नहीं है उन्हें सालाना सात हजार रुपये की बजाय 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। राहुल गांधी ने कई बड़े एलान किए हैं। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को केरल के मशहूर श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर में दर्शन पूजन किया।

एमपी चुनाव में जुटा कांग्रेस

एमपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे कमलनाथ ने कहा कि उनका मध्य प्रदेश के मतदाताओं में पूरा विश्वास है कि वह राज्य का भविष्य सुनिश्चित करेंगे। वहीं चुनाव की तैयारियों के बीच सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत आज ईडी के सामने पेश होंगे। ईडी, वैभव गहलोत से विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन के मामले में पूछताछ करेगी। वैभव गहलोत दिल्ली स्थित ईडी के कार्यालय पहुंच चुके हैं। थोड़ी ही देर में ईडी उनसे पूछताछ करेगी।

Also Read: गूगल मैप पर इंडिया का बदला नाम, तिरंगे के साथ लिखा आएगा भारत

Sonali kesarwani
Next Story