Begin typing your search...
क्रिस गेल ने अमिताभ बच्चन को दिया ये शानदार गिफ्ट

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अमिताभ बच्चन को एक शानदार गिफ्ट दिया है। क्रिस गेल ने अमिताभ बच्चन को अपना फेवरिट स्पार्टन बैट भेंट किया। आपको बतादें क्रिस गेल अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं।
Proud to gift my Spartan bat to a legend @srbachchan, love his movies & his style, legend. Thanks @spartancricket pic.twitter.com/VvoJxV3ynY
— Chris Gayle (@henrygayle) February 26, 2016
गेल ने न सिर्फ अपना फेवरिट स्पार्टन बैट अमिताभ बच्चन को तोहफे में दिया है बल्कि वह इतने खुश हुए कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर ही कर दी। शुक्रवार शाम को गेल ने अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर ट्वीट की, जिमसें वह गेल के एक बैट के साथ नजर आ रहे हैं।
गेल ने लिखा कि वे अमिताभ बच्चन की फिल्मों और उनके स्टाइल के फैन हैं।
Next Story