Begin typing your search...
T20 वर्ल्ड कप में कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की जर्सी, आपने देखी क्या ?

टीम इंडिया की जर्सी
नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया नए लुक में नजर आएगी। गुरुवार को बीसीसीआई ने टीम की नई जर्सी लॉन्च की। इसके डिजाइन में भी कुछ बदलाव किया गया है। नए कॉलर है जिसमें एशियाई झलक है और ‘फोर वे’ स्ट्रेच पैंट हैं जिसमें घुटने पर पैटर्न बना हुआ है।
नई जर्सी की सामने आई फोटो में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन और उमेश यादव हैं। इनके साथ ही महिला टीम की कैप्टन मिताली राज और कई और खिलाड़ी भी दिखाई दे रहे हैं।
All it takes to be unstoppable is you. The path to greatness never ends, it starts from within. #ChaseGreatness pic.twitter.com/TT5PQB4SGt
— BCCI (@BCCI) March 3, 2016
भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज कहती हैं कि ये ड्रेस टीम के उत्साह के साथ ज़िम्मेदारी का भी अहसास कराती है।
इस मौके पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने कहा कि सिग्नेचर ब्लू को पहनना ही फ़ख़्र की बात है। उन्होंने कहा, "टीम की ब्लू जर्सी को पहनकर देश के लिए खेलने की भावना को शब्दों में नहीं बताया जा सकता। इसका अहसास बिल्कुल जुदा होता है।"
Next Story