Begin typing your search...

मनीष पांडे के शतक से टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत, रोहित शर्मा मैन ऑफ द सीरीज

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
Ind Vs Aus Manish Pandey

सिडनी : सीरीज के 5th वनडे में ऑस्ट्रेलिया के 330 रन के जवाब में टीम इंडिया ने 49.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाकर मैच जीत लिया। मनीष पांडे ने करियर की पहली सेन्चुरी लगाई। मनीष ने 81 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 104 रन बनाए। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया है।

शिखर धवन ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। धवन ने 7 चौके और 3 ताबड़तोड़ छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। हैस्टिंग्स की गेंद पर शॉन मार्श ने शानदार कैच लेकर धवन को विदा किया। सिडनी वनडे में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के लिए सिडनी वनडे बुरा सपना साबित हुआ और वह 99 पर आउट हो गए। 34वें ओवर में रोहित ने वनडे में अपने 5000 रन भी पूरे कर लिए।

इससे पहले, डेविड वार्नर (122) और मिशेल मार्श (नॉटआउट, 102) ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर बैंड बजाते हुए निर्धारित 50 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को 330 रनों तक पहुंचाया। भारत की ओऱ डेब्यू कर रहे जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 40 रन खर्चकर 2 अहम विकेट झटके।
Special News Coverage
Next Story