Begin typing your search...

रोहित शर्मा ने पर्थ में शतक लगाकर बनाया नया रिकॉर्ड

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
Rohit Sharma Makes 171

पर्थ : ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही वनडे में शतक लगा कर रोहित शर्मा ने नया कारनामा कर दिखाया है। वह वनडे मैचों में ऑस्‍ट्रेलिया के पर्थ पर शतक लगाने वाले पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने पहले मैच में 163 गेंद पर 171 रन की पारी खेली। उन्‍होंने तूफानी बल्‍लेबाजी करते हुए 7 छक्‍के और 13 चौके लगाए।

वनडे मैच के दौरान पर्थ के मैदान पर किसी भारतीय का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 77 रन था जो विराट कोहली ने बनाया था।

इसे भी पढ़ें : LIVE : टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 310 रन का लक्ष्य


रोहित शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 9वां ODI शतक जड़ दिया है। रोहित शर्मा ने जब भी शतक लगाया है ज्यादातर मैचों में टीम इंडिया को जीत ही मिली है। आंकड़ों के मुताबिक, रोहित शर्मा ने इससे पहले 8 वनडे शतक लगाए हैं जिसमें टीम इंडिया को 5 बार जीत मिली है तथा तीन बार हार का सामना करना पड़ा है।

रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में 264 रन की बड़ी पारी भी खेली है। रोहित शर्मा अब तक वनडे में 2 डबल शतक लगा चुके है। रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2013 में बंगलौर के एम चिन्नास्वामी स्टेडिम में 209 की बड़ी पारी खेल चुके हैं।

गौरतलब है कि इस दौरे में टीम इंडिया को पांच वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। इस सीरीज को वर्ल्ड कप टी-20 की तैयारी के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।
Special News Coverage
Next Story