Begin typing your search...
LIVE IND vs SA: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की तीन तूफानी सेन्चुरी, टीम इंडिया 439 का मुश्किल लक्ष्य

मुंबई : पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में क्विंटन डि कॉक (109 रन), फॉफ डु प्लेसिस (133 रन) और एबी डिविलियर्स (119 रन) की एक के बाद एक तीन तूफानी सेन्चुरी के दम पर साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को निर्धारित 50 ओवर्स में जीत के लिए 439 रनों का टारगेट दिया है।
क्विंटन डि कॉक और प्लेसिस के बीच 154 रन, प्लेसिस और एबी डिविलियर्स के बीच 164 रन की पार्टनरशिप हुई। इन दो बड़ी साझेदारी की वजह से साउथ अफ्रीका 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 439 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने 106 रन, मोहित 84 रन देकर एक-एक विकेट लिए।

इससे पहले, हाशिम अमला 23 रन बनाकर मोहित की बॉल पर धोनी के हाथों कैच आउट। इस दौरान अमला ने विराट कोहली के फास्टेस्ट वनडे 6 हजार रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 123 इनिंग में यहां आंकड़ा पूरा किया, जबकि विराट ने 136 इनिंग में 6 हजार रन पूरे किए थे।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।
दोनों टीमें अभी 2-2 की बराबरी पर हैं। दक्षिण अफ्रीका ने कानपुर में जीत से शुरुआत की थी। इसके बाद भारत ने इंदौर में शानदार जीत के साथ बराबरी की थी। दक्षिण अफ्रीका ने राजकोट में हुए तीसरे मैच में जीत के साथ एक बार फिर बढ़त बना ली लेकिन भारत ने चेन्नई में जीत के साथ बराबरी कर ली।
टीमें ...
टीम इंडिया : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, एमएस धोनी, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा।
साउथ अफ्रीका : क्विंटन डि कॉक, डेविड मिलर, हाशिम अमला, फॉफ डु प्लेसिस, एबी डिविलियर्स, फरहान बेहरदीन, डीन एल्गर, डेल स्टेन, रबाडा, इमरान ताहिर और काइल एबॉट।
href="https://www.facebook.com/specialcoveragenews" target="_blank">Facebook पर लाइक करें
Twitter पर फॉलो करें
एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें
style="display:inline-block;width:300px;height:600px"
data-ad-client="ca-pub-6190350017523018"
data-ad-slot="8013496687">