Begin typing your search...
वीडियो में देखिए, कुछ ऐसा रहा 'टीम इंडिया' का 2015 में सफर

नई दिल्ली : बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें साल 2015 में टीम इंडिया के यादगार लम्हों को दिखाया है। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली से काउंटडाउन शुरू होता हुआ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज में 3-0 की जीत तक जाता है।
करीब पांच मिनट के वीडियो में बीसीसीआई ने पूरा एक साल बहुत खूबसूरती से दिखाया है। वर्ल्ड कप में विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा की शानदार पारियों के अलावा इसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित की सेंचुरी को भी शामिल किया गया है।
VIDEO: A rewind of Team India's Top 5 moments from 2015http://www.bcci.tv/videos/id/1726/year-in-review-best-of-india-cricket-in-2015
Posted by Indian Cricket Team on Thursday, December 24, 2015
Next Story