Archived

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

Special News Coverage
17 Nov 2015 4:14 AM GMT
Mitchell Johnson


सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिशेल जॉनसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। न्यू जीलैंड के खिलाफ चल रहा पर्थ टेस्ट उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। 34 साल के तेज गेंदबाज के बारे में पिछले कुछ दिनों से रिटायरमेंट की खबरें आ रही थीं। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने खुद भी कहा था कि वह लगातार रिटायरमेंट के बारे में विचार कर रहे थे।

जॉनसन ऑस्ट्रेलिया के शानदार तेज गेंदबाज रहे हैं। जॉनसन ने महज 73 टेस्ट में 311 विकेट लिए। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ब्रिस्बेन में नवंबर, 2007 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। वनडे की बात करें तो उन्होंने 153 मैच खेलकर 239 विकेट हासिल किए। जॉनसन ने अपने वनडे करियर की शुरुआत न्यू जीलैंड के खिलाफ दिसंबर 2005 में की और अब इसी देश के खिलाफ आखिरी मैच खेलकर संन्यास ले लेंगे।

दो साल पहले ही ऐशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5-0 से रौंदा था। इस जीत का सेहरा सीरीज में 37 विकेट लेने वाले मिशेल जॉनसन के सिर बंधा था। हालांकि मौजूदा टेस्ट में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है।

सन्यास पर क्या बोले जॉनसन :
34 साल के जॉनसन ने बयान जारी कर कहा, ''मैं महसूस करता हूं कि यह अलविदा कहने का यह सही वक्त है। मैं लकी रहा कि मेरा करियर इतना अच्छा रहा। देश के लिए खेलते वक्त मैंने हर पल को जिया। यह एक अच्छा सफर रहा। लेकिन यह सफर अब रुकने की कगार पर आ गया है। ऐसा करने के लिए मैंने वाका (पर्थ का क्रिकेट ग्राउंड) को चुना क्योंकि ये मेरे लिए बहुत स्पेशल है।''

जॉनसन ने कहा, ''मैंने बहुत सोच-समझ कर यह फैसला लिया है। इस मैच के बाद मुझे नहीं लगता कि मैं बैगी ग्रीन (टीम ऑस्ट्रेलियाई की क्रिकेट कैप) पहनने के लिए उस लेवल की मेहनत करने के काबिल हूं।''
Next Story