Archived

VIDEO : सुनें लाइव डिबेट में एक दूसरे को कैसे कहा, झूठा-मक्कार-बेशर्म और फर्जी मुल्ला !

Special News Coverage
29 Dec 2015 8:16 AM GMT
mohammad yousuf ramiz raja

कराची : दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को पाकिस्तान की तरफ से खेलने की अनुमति देनी चाहिए या नहीं, इस विषय को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट दो धड़ों में बंट गया है तथा पूर्व क्रिकेटरों मोहम्मद यूसुफ और रमीज राजा में टीवी कार्यक्रम के दौरान शाब्दिक जंग देखने को मिली।

दोनों क्रिकेटरों ने अपना आपा इतना खोया कि इन्होंने एक दूसरे के लिए झूठा..मक्कार...बेशर्म जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।

आमिर के मामले में यूसुफ ने कहा कि रमीज क्रिकेट नहीं जानते और वह सिफारिशी खिलाड़ी थे और वह केवल एक शिक्षक ही अच्छे रहते। यूसुफ यहीं पर नहीं रुके और उन्होंने इस पूर्व टेस्ट कप्तान के खिलाफ कुछ निजी टिप्पणियां भी कर दीं, जिससे रमीज भी अपना आपा खो बैठे।

रमीज ने दाढ़ी रखने वाले यूसुफ को फर्जी मुल्ला कहा, जो झूठ बोलता है और जिसने पाकिस्तान क्रिकेट के लिये परेशानियां खड़ी कीं। यह क्लिप जल्द ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। पूर्व खिलाडियों, प्रशंसकों और आलोचकों ने इन दोनों खिलाड़ियों द्वारा उपयोग में लाई गई भाषा पर निराशा जताई।

इस विडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट की खूब खिल्लियां उड़ रही हैं।



Special News Coverage

Special News Coverage

    Next Story