
Archived
22 साल के युवा गेंदबाज़ हॉबडेन की मौत, शौक में डूबा क्रिकेट जगत
Special News Coverage
3 Jan 2016 5:44 PM IST

लंदन : 22 वर्षीय क्रिकेटर मैथ्यू हॉबडेन की अचानक मौत हो गई है। क्लब ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि वो इस ख़बर से काफी हैरान और दुखी हैं। वो ससेक्स क्रिकेट खिलाड़ी थे।
हालांकि उनकी मौत के बारे में अन्य कोई जानकारी नहीं दी गई है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, होबडन ने 2014 में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने तीन प्रारुपों में अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
वो बेहद उम्दा तेज गेंदबाज थे। उनका जन्म ईस्टबोर्न में हुआ था। होबडन ने अपना आखिरी मैच पिछले साल अगस्त में एसेक्स के खिलाफ खेला था। ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए मैथ्यू ने 39.35 की औसत से 48 विकेट लिए थे।
Next Story