
Archived
जब विराट कोहली ने गाया, ‘जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा...' देखें VIDEO
Special News Coverage
29 Feb 2016 7:40 PM IST

नई दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार बल्लेवाज विराट कोहली का एक और टैलेंट सामने आया। फील्ड पर बैट से कमाल दिखाने वाले विराट ने यहां अपनी आवाज का जलवा बिखेरते हुए गाना गया, जिसका युवराज सिंह ने वीडियो भी बनाया है।
जानकारी के मुताबिक, इवेंट में बांग्लादेश की सिंगर फातिमा नोबी परफॉर्म कर रही थीं कि तभी विराट को भी स्टेज पर बुलाया गया। उन्होंने बॉलीवुड का फेमस सॉन्ग ‘जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा...’ गाया।
A video posted by Virat Kohli (@virat.kohli) on
सोशल मीडिया पर शेयर हुआ ये वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। टीम इंडिया को यहां डिनर के लिए आमंत्रित किया गया था। इवेंट में विराट के अलावा सुरेश रैना और बैटिंग कोच संजय बांगड़ ने भी गाना गाया था।
Part 2 . Morning all ☀️. Have a great day everyone. God bless
A video posted by Virat Kohli (@virat.kohli) on
Next Story