Archived

विराट का कमाल : ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं कोहली

Special News Coverage
2 March 2016 2:00 PM IST
विराट का कमाल



नई दिल्ली : टीम इंडिया के सुपर स्टार बल्लेबाज 'विराट कोहली' का जलवा बरकरार है। विराट की बैटिंग का हर कोई दीवाना है। अपनी बैटिंग के चलते विराट लगातार रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। इसी क्रम में विराट के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया, विराट ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने हैं।

एशिया कप 2016 में मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच हुए मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से शिकस्त दी। ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 47 गेंदों पर 56 रन बनाए। कोहली ने अपनी पारी के दौरान सात चौंके भी मारे।

कोहली ने इस शानदार पारी की बदौलत एक ओर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने गत एक माह में 5 टी-20 मैंचों में तीन बार मैन ऑफ द मैच बनने का गौरव हासिल किया है। वे ऐसा करने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज है।

इससे पहले विराट ने 29 जनवरी को सिडनी में मैन आफ द मैच का पुरुस्कार हासिल किया था। इसके बाद उन्होंने एशिया कप में 27 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेलकर इस पुरुस्कार को प्राप्त किया था।

विराट ने इसके अलावा एक ओर कीर्तिमान हासिल किया। उन्होंने इस साल 6 टी 20 मैंचों में 103.66 की बेहतरीन औसत से 311 रन बनाए। वे पिछले 6 मैंचों में 4 अर्धशतक जमा चुके है और पिछली 14 पारियों में विराट के बल्ले से 9 अर्धशतक लग चुके है।
Next Story