खेलकूद

वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास में पहली दफा लगातार 2 T-20 हारने के बाद विराट कोहली की अहमियत समझ आई

Shiv Kumar Mishra
7 Aug 2023 8:33 AM IST
वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास में पहली दफा लगातार 2 T-20 हारने के बाद विराट कोहली की अहमियत समझ आई
x

वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास में पहली दफा लगातार 2 T-20 हारने के बाद विराट कोहली की अहमियत समझ आ रही है। भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए पिछली 15 T-20 इंटरनेशनल पारियों में तमाम बल्लेबाजों ने मिलकर 24.28 की एवरेज से 340 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने अपनी अंतिम 15 T-20 इंटरनेशनल पारियों में नंबर 3 पर खेलते हुए 57.80 की एवरेज से 578 रन कूटे हैं। यह आंकड़ा अपने आप में बताता है कि विराट कोहली टीम इंडिया के लिए क्या महत्व रखते हैं। मौजूदा मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने जिस तरह से ऐलान कर दिया था कि हम यंग टीम इंडिया में ओल्ड प्लेयर्स को जगह नहीं देंगे, उस बयान की वेस्टइंडीज में धज्जियां उड़ रही हैं। पहले T-20 में 150 रन चेज नहीं कर सकी टीम इंडिया दूसरे T-20 में 152 रन नहीं बचा सकी। इसके बाद विराट कोहली को टी-20 इंटरनेशनल में अवसर देने की मांग तेज हो गई है।

दूसरा T-20 मैच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जा रहा था। कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय ले लिया। शुभमन गिल फिर एक बार पावरप्ले में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। आखिरकार 7 रन बनाकर एक्रॉस द लाइन अल्जारी जोसेफ को मिडविकेट के ऊपर से छक्का मारने की फिराक में वह बैकवर्ड पॉइंट फील्डर को कैच थमा बैठे। पहले मैच में संजू सैमसन को रनआउट करने वाले काइल मेयर्स ने दूसरे T-20 में 1 रन बनाकर खेल रहे सूर्यकुमार यादव को रनआउट कर दिया। वो तो भला हो तिलक वर्मा का जिन्होंने 41 गेंद पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेल दी, वरना टीम इंडिया के लिए हालात और भी मुश्किल हो सकते थे। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे और टी-20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों से भरी विंडीज की टीम के लिए यह लक्ष्य कोई बड़ा नहीं था। विंडीज ने 2 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

आपको रविवार 23 अक्टूबर, 2022 की तरफ ले चलते हैं। इसी दिन T-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 160 चेज करते हुए टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में 31 पर 4 विकेट खो दिए थे। उस दिन भी अक्षर पटेल रनआउट हो गए थे। इसके बावजूद विराट कोहली अकेले बीच मैदान डटे रहे थे और 53 गेंद पर 6 चौकों के साथ 4 छक्के लगाते हुए 82* रन जड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया था। विराट की उम्र फिलहाल 34 वर्ष है और वह दुनिया के सबसे फिट एथलीट्स में शुमार हैं। ऐसे में उम्र के नाम पर उन्हें T-20 फॉर्मेट से ड्रॉप किया जाना हास्यास्पद लगता है। विराट ने 115 T-20 इंटरनेशनल मुकाबलों की 107 पारियों में दुनिया में सबसे ज्यादा 4008 रन बनाए हैं। इस दौरान 52.73 की एवरेज और 138 की स्ट्राइक रेट के साथ उनके बल्ले से रन आए हैं। विराट ने T-20 इंटरनेशनल में 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं। जितनी जल्दी चयनकर्ता यह समझेंगे कि विराट कोहली T-20 इंटरनेशनल में भारत के प्रमुख बल्लेबाज हैं, उतनी जल्दी टीम इंडिया का भला होगा।

Next Story