खेलकूद

अंबाती रायुडू ने संन्यास का एलान किया, 2 घंंटे के अंदर ही डिलीट किया ट्वीट, जानें- क्या है मामला?

Arun Mishra
14 May 2022 9:28 AM GMT
अंबाती रायुडू ने संन्यास का एलान किया, 2 घंंटे के अंदर ही डिलीट किया ट्वीट, जानें- क्या है मामला?
x
अब डिलीट हो चुके ट्वीट में 36 साल के रायुडू ने कहा कि वो आईपीएल में उनका आखिरी सीजन होगा.

पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) ने शनिवार को ट्विटर के जरिए अचानक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) से संन्यास का ऐलान कर फैंस को हैरान कर दिया. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के इस बल्लेबाज ने कुछ ही देर में ये ट्वीट डिलीट कर दिया.

अब डिलीट हो चुके ट्वीट में 36 साल के रायुडू ने कहा कि वो आईपीएल में उनका आखिरी सीजन होगा. साथ ही रायुडू ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को शुक्रिया कहा.


रायुडू ने अपने ट्वीट में लिखा था "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल होगा। यह लीग खेलते हुए मुझे बहुत मजा आया और 13 साल में मैं दो बेहतरीन मैचों का हिस्सा रहा। इस शानदार यात्रा के लिए मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का धन्यवाद करना चाहूंगा"

रायुडू ने भारत के लिए 2013 में जिम्‍बाब्‍वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू किया था. उन्‍होंने 55 वनडे मैचों में 1694 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है. वहीं इंग्‍लैंड के खिलाफ 2016 में टी20 क्रिकेट में डेब्‍यू करने वालेर रायुडू ने 6 टी20 मैचों में 42 रन बनाए.

अंबाती रायुडू ने आईपीएल 2022 में अब तक खेले 12 मैच में 27.10 के औसत से 271 रन बनाए हैं. इस सीजन में उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला है. 2019 में जब अंबाती रायुडू को विश्व कप खेलने का मौका नहीं मिला, उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल कर लिया गया तो उन्होंने अचानक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. वो तब नंबर-4 पर खेलने के मजबूत दावेदार थे. उन्हें नहीं चुने जाने का टीम को खामियाजा भी उठाना पड़ा था और न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार की एक वजह यह भी था.

आईपीएल में कैसा रहा रायुडू का प्रदर्शन

रायुडू ने अब तक आईपीएल में 187 मैच खेले हैं। इस दौरान 174 पारियों में उनके बल्ले से 4187 रन निकले। उन्होंने एक बार इस लीग में तिहाई का आंकड़ा भी छुआ। उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन है। उनका औसत 29.08 और स्ट्राइक रेट 127.26 का रहा। उन्होंने आईपीएल में 22 अर्धशतक लगाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 349 चौके और 164 छक्के भी निकले।

Next Story