खेलकूद

Asia Cup 2018 : फाइनल की जंग, धवन के बाद रायडू भी पवेलियन में

Shiv Kumar Mishra
28 Sep 2018 3:52 PM GMT
Asia Cup 2018 : फाइनल की जंग, धवन के बाद रायडू भी पवेलियन में
x

Asia Cup 2018 : एशिया कप के रोमांचक फाइनल में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 विकेट के नुक्सान पर 222 रन बनाये . बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने एक शानदार पारी खेली उन्होंने 117 गेंदों में 121 रन बनाये . भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए . कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए और कीदार जाधव ने 2 . जबकि बुमराह और चहल ने 1-1 विकेट लिया .


223 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इस वक्त रोहित शर्मा और अम्बाती रायडू क्रीज़ पर हैं .5वे ओवर की चौथी गेंद पर धवन कैच आउट हो गए . धवन के बल्लेबाज़ी करने उतरे रायडू भी मात्र 2 रन बनाकर मोर्तज़ा की गेंद पर कैच थमा बैठे . रायडू के बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए दिनेश कार्तिक आये हैं .



Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story