खेलकूद

Tokyo 2020 Paralympics: भाविना पटेल ने रचा इतिहास, गोल्ड मेडल जीतने से सिर्फ एक कदम दूर

Arun Mishra
28 Aug 2021 2:57 AM GMT
Tokyo 2020 Paralympics: भाविना पटेल ने रचा इतिहास, गोल्ड मेडल जीतने से सिर्फ एक कदम दूर
x
भाविना पटेल अब टोक्यो पैरालंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने से सिर्फ एक कदम की दूरी पर खड़ी हैं.

Tokyo 2020 Paralympics Games: जापान की राजधानी टोक्यो में चल रहे पैरालंपिक गेम्स से भारत के लिए बेहद शानदार खबर सामने आ रही है. भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है. भाविना पटेल अब टोक्यो पैरालंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीतने से सिर्फ एक कदम की दूरी पर खड़ी हैं.

सेमीफाइनल में हालांकि भाविना पटेल के सामने आसान चुनौती नहीं थी. भाविना पटेल ने वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर तीन खिलाड़ी मियो को मात दी है. बेहद ही कड़े मुकाबले में भाविना पटेल ने मियाओ को 3-2 (7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8) से हराया. फाइनल में पहुंचने के साथ ही भाविना पटेल ने भारत के लिए टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में पहला मेडल पक्का कर दिया है.

भाविना पटेल ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी की. दूसरा और तीसरे गेम पर कब्जा जमकार भाविना ने पकड़ मजबूत बना ली थी. लेकिन उन्हें चौथे गेम में हार का सामना करना पड़ा. भाविना ने हालांकि पांचवां गेम अपने नाम किया और वह पैरालंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई.

29 अगस्त को होगा फाइनल

भाविना पटेल अब गोल्ड मेडल को अपने नाम करने के लिए 29 अगस्त को मैदान में उतरेंगी. फाइनल में भी भाविना के सामने चीन की चुनौती है. भाविना को फाइनल में चीन की झाउ यिंग से भिड़ना होगा.

बता दें कि 34 साल की भाविना पटेल गुजरात के मेहसाणा की रहने वाली हैं. शुक्रवार को ही भाविना ने भारत के लिए टोक्यो पैरालंपिक में मेडल पक्का कर लिया था. भाविना पटेल ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को 11-5, 11-6, 11-7 से हराया था और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थी.

भाविना पटेल से पहले कोई भी भारतीय खिलाड़ी पैरालंपिक गेम्स में टेबल टेनिस के क्वार्टर फाइनल का सफर तय करने में भी कामयाब नहीं हो पाया था. लेकिन अब भाविना के पास भारत की झोली में गोल्ड डालने का मौका है.

Next Story