
चेतेश्वर पुजारा हुए 7 हजारी क्लब में शामिल, जानिए कौन कौन से क्रिकेटर हैं इस लिस्ट में

7 हजार के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं चेतेश्वर पुजारा। बांग्लादेश के खिलाफ ढाका टेस्ट मैच के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा पहली पारी में 24 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इस दौरान उन्होंने एक खास मुकाम हासिल कर लिया। इस पारी के दौरान 16 वां रन बनाते ही पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 7000 रनों का आंकड़ा छू लिया। सबसे तेज 7000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन की बराबरी कर ली। पुजारा ने अपने करियर की 167वीं टेस्ट पारी में यह उपलब्धि हासिल की और कर्स्टन ने भी इतनी ही पारियों में 7000 रनों का आंकड़ा छुआ था। पुजारा ने इसके साथ ही न्यूजीलैंड के रोस टेलर, वेस्टइंडीज के गार्डन ग्रीनीज, इंग्लैंड के डेविड गोवर, ऑस्ट्रेलिया के मार्क वॉ, पाकिस्तान के अजहर अली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया।
सबसे तेज 7000 स्टीव स्मिथ ने बनाए हैं
सबसे तेज 7000 टेस्ट रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम दर्ज है, जिन्होंने 126 पारियों में यह जादुई आंकड़ा पार किया था। दूसरे नंबर पर 131 पारियों के साथ डेसमंड हेंस और तीसरे नंबर पर 134 पारियों के साथ वीरेंद्र सहवाग हैं। 7000 टेस्ट रनों के क्लब में शामिल होने वाले पुजारा महज 8वें भारतीय खिलाड़ी हैं। भारत की ओर से सबसे तेज 7000 रनों का आंकड़ा पार करने के मामले में पुजारा छठे नंबर पर हैं।
इन भारतीय खिलाड़ियों ने बनाए हैं 7000 रन
वीरेंद्र सहवाग (134 पारियां), सचिन तेंदुलकर (136 पारियां), विराट कोहली (138 पारियां), सुनील गावस्कर (140 पारियां), राहुल द्रविड़ (141 पारियां) उनसे इस मामले में आगे हैं। पुजारा ने 98 टेस्ट मैचों की 167 पारियों में 44.64 की औसत से 7008 रन बनाए हैं। पुजारा के खाते में 19 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज हैं।
Satyapal Singh Kaushik
न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।




