खेलकूद

चेतेश्वर पुजारा की हुई टेस्ट से छुट्टी, वेस्टइंडीज टूर के लिए अजिंक्य रहाणे को बनाया गया टीम इंडिया का उपकप्तान

Smriti Nigam
23 Jun 2023 7:32 PM IST
चेतेश्वर पुजारा की हुई टेस्ट से छुट्टी, वेस्टइंडीज टूर के लिए अजिंक्य रहाणे को बनाया गया टीम इंडिया का उपकप्तान
x
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की साइकिल की शुरुआत हो चुकी है। जहाँ एक तरफ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज चल रही है

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की साइकिल की शुरुआत हो चुकी है। जहाँ एक तरफ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज चल रही है जिसका पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने जीता तो वही अब भारत और वेस्टइंडीज भी 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट श्रृंख्ला शुरू कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत करने जा रही है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 12 जुलाई को और दूसरा टेस्ट 20 जुलाई को खेला जायेगा। इसी बीच बीसीसीआई सेलेक्शन कमिटी ने नई टीम इंडिया का चयन कर लिया है। जिसमें कुछ बड़े खिलाड़ियों को रेस्ट व अछुट्टी तक दी गयी है। इस स्क्वाड में टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद नंबर 3 के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को बाहर का रास्ता दिखाया गया है और उनकी टेस्ट टीम से छुट्टी हो चुकी है। पुजारा पिछले 28 टेस्ट मैचों में महज 29 को औसत से सिर्फ 1 शतक और 11 अर्धशतक ही लगा पाएं है। वही इसमें से ये शतक भी बांग्लादेश के खिलाफ आया है जिसको अगर हटा दे तो सिर्फ पुजारा का खराब औसत ही दिखाई देगा। पुजारा के पिछले कुछ टेस्ट मैचों में बेहद ही बुरे शॉट सिलेक्शन की वजह से भी ट्रोल हो रहे है।यही नही चेतेश्वर पुजारा ने कई ऐसे शॉट्स खेले पिछले कुछ टेस्ट मैचों में जिसकी कल्पना उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर में नहीं की होगी। उन्होंने खुद को सेट करने के बाद कई बार विपक्षी गेंदबाजों को अपना विकेट तोहफे के तौर पर दिया। इसी वजह से पुजारा को वेस्टइंडीज टूर से बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह उपकप्तान इन फॉर्म बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में धमाकेदार वापसी करते हुए खुद की जगह पक्की की है। इसके साथ ही मोहम्मद शमी को टेस्ट और वनडे दोनों में रेस्ट दिया गया है। जसप्रीत बुमराह भी अब तक अनफिट है जिसकी वजह से वो फिलहाल टीम इंडिया से बाहर ही चल रहे है। इस वेस्टइंडीज टूर में यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार को मौका दिया गया है जिनकी प्रतिभा के दम पर टीम इंडिया चाहेगी कि वो फ्यूचर में अपना स्थान पक्का करें। विराट कोहली के लिए भी ये टेस्ट सीरीज काफी अहम है क्योंकि भले ही उनका प्रदर्शन टेस्ट में उतना बढ़िया न रहा हो लेकिन वो भी चाहेंगे कि टेस्ट में वो अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखें।टीम इंडिया हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल बुरी तरह हारी है। उनकी हर जगह इस बात पर आलोचना हुई है कि बड़े मौकों पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों फ्लॉप साबित हो रही है। ऐसे में सभी खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का एक और मौका दिया जा रहा है।

टीम इंडिया स्क्वाड: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएस भरत, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, रविचंद्र अश्विन, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट

Next Story