क्रिकेट

INDvsNZ Live Score : भारत ने 348 रनों का दिया लक्ष्य, विराट कोहली ने निकोल्स को किया रनआउट, भारत को तीसरी सफलता

Sujeet Kumar Gupta
5 Feb 2020 4:46 AM GMT
INDvsNZ Live Score : भारत ने 348 रनों का दिया लक्ष्य, विराट कोहली ने निकोल्स को किया रनआउट, भारत को तीसरी सफलता
x
पहले मैच में कीवी कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन वन-डे मैच की सीरीज का पहला मुकाबला आज हैमिल्टन के सेडेन पार्क मैदान में खेला जा रहा है। दोनों टीमें लगभग छह महीने के बाद वन-डे में आमने-सामने है। इससे पहले पिछले साल जुलाई में दोनों टीमें वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टकराई थीं जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। पहले मैच में कीवी कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा अय्यर और राहुल अब आक्रामक शैली में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 50 ओवर में भारत का स्कोर चार विकेट खोकर 347 रन बनाये ,केएल राहुल- 88 केदार जाधव- 26 नाबाद रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 35 ओवर के बाद स्कोर 214/3, रोस टेलर 52 रन बनाकर और टॉम लाथम 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

भारतीय कप्तान विराट कोहली का कमाल, शानदार तरीके से निकोल्स को किया रन आउट. बुमराह की गेंद पर निकोल्स ने फ्लिक करने की कोशिश की और रन लेने भागे लेकिन तभी कवर पर खड़े कोहली ने आगे आकर गेंद स्टंप्स पर दे मारी। 28.3 ओवर में हेनरी निकोल्स 78 रन बनाकर रनआउट हुए

कुलदीप यादव की गेंद पर टॉम ब्लंडेल स्टंपिंग आउट हुए। 19.1 ओवर में इस तरह से न्यूजीलैंड ने 109 रन पर अपना दूसरा विकेट गंवाया। हेनरी निकोल्स का साथ देने क्रीज पर रोस टेलर आए हैं।

16वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने भारत को लंबे इंतजार के बाद सफलता दिलाई. ओवर की चौथी गेंद पर ठाकुर ने थर्ड मैन की ओर शॉट खेला और वहां खड़े केदार जाधव ने बिना गलती किए कैच लपका. 41 गेंदों में 32 रन बनाकर गप्टिल पवेलियन लौटे। मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स की 85 रनों की साझेदारी हैमिल्टन में न्यूजीलैंड की ओर से पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी है

न्यूजीलैंड की टीम ने 10 ओवर में स्कोर को 50 के पार पहुंचा दिया है. उन्होंने अच्छी शुरुआत दी है. भारत को अगर वापसी करनी है तो उन्हें यहां विकेट निकालने होंगे ताकी कीवी टीम पर दबाव डाल सके

पांच ओवर के बाद न्यूजीलैंड की टीम बिना कोई विकेट खोए 27 रन बना लिए हैं. हेनरी निकोल्स और गप्टिल पर दबाव है कि वह बड़े स्कोर से पहले न्यूजीलैंड को मजबूत शुरुआत दे.

चौथे ओर की तीसरी गेंद पर शमी ने जोरदार अपील की और अंपायर ने हेनरी निकोल्स को एलबीडब्ल्यू आउट करार दिया. हालांकि निकोल्स ने रिव्यू लेने का फैसला किया. थर्ड अंपायर का फैसला भारत के पक्ष में नहीं गया और निकोल्स नॉट आउट रहे

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की शुरुआत हो गई है हेनरी निकोल्स और मार्टिन गप्टिल आए हैं वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे

टिम साउदी ने आखिरकार अय्यर और के एल राहुल की 136 रनों की साझेदारी तोड़ी. अय्यर ने सस्वीप करने की कोशिश की और इस बार गेंद मिचेल सेंटनर के हाथों में गई जिन्होंने कैच लपका. साउदी ने 107 गेंदों में 103 रन बनाए जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था. केएल राहुल ने 42वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. राहुल ने अगली गेंद पर केवल एक रन लिया ताकी अय्यर शकर पूरा कर सके। 41वें ओवर की तीसरी गेंद पर कॉलिन ग्रैंडहोम के पास अच्छा मौका था कि वह श्रेयस अय्यर को आउट करें लेकिन उन्होंने कैच ड्रॉप किया और 83 के स्कोर पर अय्यर को बड़ा जीवन दान मिला

केएल राहुल ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। ईश सोढ़ी गेंदबाजी करने के लिए आए। राहुल 35वें ओवर की दूसरी और तिसरी गेंद पर छक्का जड़ा। ईश सोढ़ी के ओवर की दूसरी ही गेंद पर श्रेयस अय्यर ने सिंगल रन लेकर 49 गेंदों में अपने वन-डे करियर का सातवां अर्धशतक पूरा किया। विराट कोहली ने 28वें ओवर में एक रन लेकर अपने वन-डे करियर का 58वां अधर्शतक जड़ा, लेकिन अगले ही ओवर में इश सोढ़ी ने एक शानदार गुगली पर बोल्ड कर दिया। कोहली और अय्यर के बीच 101 रन की साझेदारी हुई। कोहली 51 रन बनाकर आउट हुए।

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच 89 रन की साझेदारी हो गई है। दोनों ही बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों पर हावी हो रहे हैं। 20वें ओवर की पहली गेंद पर भारत ने अपने 100 रन पूरे किए। विराट कोहली और अय्यर पारी को संभाल कर एक बड़े स्कोर तक ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। शुरुआत में थोड़ा समय लेने के बाद अब धीरे-धीरे दोनों खुलकर खेल रहे हैं। 20 ओवर के बाद

15वें ओवर की तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने कवर ड्राइव खेलकर चौका लगाया। कोहली-अय्यर के बीच 23 गेंदों में 37 रन की साझेदारी हो गई है। दोनों ने पारी को संभाला है। पृथ्वी शॉ के बाद अगले ही ओवर में मयंक अग्रवाल भी पवेलियन लौट गए। नौवें ओवर की चौथी गेंद पर मयंक ने शॉट खेला और टॉम ब्लंडेल ने शानदार कैच लपका। वह 31 गेंदों में 32 रन बनाकर वापस लौटे अपनी इस पारी में उन्होंने छह चौके लगाए। 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर-60 /2, विराट-6. अय्यर-0

आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर कॉलीन डिग्रैंडहोम ने पृथ्वी शॉ को विकेट के पीछे कैच कराकर भारत को पहला झटका दिया। मयंक और शॉ के बीच पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई। शॉ 20 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली अब क्रीज पर। आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर- 50/1

रोहित शर्मा और शिखर धवन की गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ की युवा सलामी जोड़ी पारी ओपनिंग की कमान संभालेंगी। दोनों का यह वन-डे डेब्यू मैच है। मयंक ने टेस्ट में खुद को साबित किया है। अब बारी वन-डे की है। वहीं शॉ ने भी न्यूजीलैंड ए के खिलाफ बेहतरीन पारियां खेली हैं। टीम चाहेगी कि दोनों ही एक मजबूत शुरुआत दिलाए।

शॉ और मंयक ने धीमी शुरुआत की है। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने दोनों ही बल्लेबाजों पर दवाब बनाने की कोशिश की है, लेकिन शॉ और मयंक ने समझदारी भरे शॉट अभी तक खेले हैं। हामिश बेनेट के चौथे ओवर की आखिरी दो गेंदों पर शॉ ने लगातार दो चौके लगाए। पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर- 26/0, पृथ्वी-13 मयंक-12

पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल ने भारतीय पारी की शुरुआत की। दोनों ही बल्लेबाज आज अपना वन-डे डेब्यू कर रहे हैं। कीवी टीम की ओर से टीम साउदी ने गेंदबाजी की शुरुआत की

इंडिया की प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

मार्टिन गप्टिल, एचरिच निकोल्स, टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, टॉम लाथम (कप्तान), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, हामिश बेनेट।

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story