क्रिकेट

BCCI AWARDS: जसप्रीत बुमराह को पॉली उमरीगर अवॉर्ड, जानें- महिला क्रिकेटर में किसने मारी बाजी, देखिए- लिस्ट

Arun Mishra
12 Jan 2020 6:23 AM GMT
BCCI AWARDS: जसप्रीत बुमराह को पॉली उमरीगर अवॉर्ड, जानें- महिला क्रिकेटर में किसने मारी बाजी, देखिए- लिस्ट
x
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को बीसीसीआई के सालाना अवॉर्ड् का ऐलान कर दिया है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को बीसीसीआई के सालाना अवॉर्ड् का ऐलान कर दिया है. जहां टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाने वाला है. इसमें सामने आया है कि दुनिया के नंबर-1 एकदिवसीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पॉली उमरीगर अवॉर्ड दिया जाएगा. साथ ही चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल को भी अवॉर्ड दिए जाने वाले हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबसे टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. बुमराह ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज में पांच विकेट लेने का कारनामा किया और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले और एकमात्र एशियाई गेंदबाज बने.

बुमराह को साल 2018-19 में किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर अवॉर्ड (बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर(मेंस) 2018-19) के साथ-साथ दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड(2018-19 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट) से भी सम्मानित किया जाने वाला है. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हारने वाली भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह ने अहम योगदान दिया था.

जिस तरह पुरुषों का सर्वश्रेष्ठ पुरुस्कार जसप्रीत बुमराह को दिया जाएगा. वहीं महिला खिलाड़ियों में ये सम्मान पूनम यादव को मिलेगा. उन्हें सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (महिला) से सम्मानित किया जाएगा. टीम इंडिया की ये लेग स्पिनर गेंदबाज अपनी शानदार गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करने में माहिर है. पूनम ने 62 टी20आई में 85 विकेट और वनडे के 46 मैचों में 72 विकेट लिए हैं.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऑफिशियल बयान जारी करते हुए कहा, ''बीसीसीआई अवॉर्ड्स क्रिकेट मैदान पर शानदार परफॉर्म के लिए दिए जाते हैं। इसके साथ ही हमारे लीजेंड्स को भी सम्मानित किया जाएगा।''


BCCI सालाना अवॉर्ड विजेताओं की लिस्ट

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (पुरुष): क्रिस श्रीकांत

लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड (महिला): अंजुम चोपड़ा

बीसीसीआई स्पेशल अवॉर्ड: दिलीप दोषीसर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर (पुरुष): जसप्रीत बुमराह

सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर (महिला): पूनम यादव

सर्वाधिक रन (टेस्ट): चेतेश्वर पुजारा

सर्वाधिक विकेट (टेस्ट): जसप्रीत बुमराह

सर्वाधिक रन महिला (वनडे): स्मृति मंधाना

सर्वाधिक विकेट महिला (वनडे): झूलन गोस्वामी

सर्वश्रेष्ठ डेब्यू (पुरुष): मयंक अग्रवाल

सर्वश्रेष्ठ डेब्यू (महिला): शेफाली वर्मा

रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर: शिवम दुबे (मुंबई)

रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट: आशुतोष अमन (बिहार

)घरेलू सीमित ओवर का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर: नीतीश राणा (दिल्ली)

Tags
Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story